पटना के बेउर थाने की पुलिस ने बीते दिनों सिपारा में एक छात्रा को गोली मार कर घायल करने के मामले को सुलझाते हुए आरोपित युवक सुबोध और हथियार बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसपी सिटी पश्चिम राजेश कुमार ने बेउर थाना में शुक्रवार को बताया कि छात्रा का गोली मारने के आरोपित सुबोध कुमार से पहले प्रेम प्रसंग चलता था। कुछ माह पहले युवती ने सुबोध से दूरी बना ली थी और ट्यूशन पढ़ाने वाले एक निजी शिक्षक से प्यार करने लगी थी।
‘किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी’
जब सुबोध को इस बात की जानकारी मिली तो उसने छात्रा को समझाने की कोशिश की। छात्रा ने आरोपित की बात अनसुनी कर दी और एक दिन अपने नए प्रेमी के साथ मिल कर आरोपित सुबोध को दशरथा मोड़ पर बुला कर अपमानित किया। सुबोध का कहना है कि उसने प्रेमिका से कहा था कि किसी और को चाहोगी तो मुश्किली होगी।इसके बाद सुबोध ने बदला लेने की ठान ली।
कोचिंग से घर लौट रही युवती को मारी गोली
सुबोध अपने गांव चिकसौरा नालांदा पहुंचकर समीप के गांव फरासपुर निवासी हथियार तस्कर राजा महतो से संपर्क किया और एक पिस्तौल व कारतूस खरीदकर जक्कनपुर स्थित किराये के घर में पहुंचा। हथियार खरीदने के दूसरे दिन ही सुबोध ने कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को गोली मार दी और फरार हो गया। भागने के दौरान सुबोध ने हथियार को रेलवे लाइन के समीप झाड़ी में फेंक दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार सुबोध की निशानदेही पर हथियार बरामद कर लिया। पुलिस ने हथियार बेचने वाले राजा महतो को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि सुबोध पर बेउर में दो अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि राजा महतो पर भी नालंदा में तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले के उद्भेदन में थानाध्यक्ष बेउर अतुलेश कुमार की टीम ने एसएसपी ने निर्देश पर एक सप्ताह में पूरे मामले का पूरे मामले का पर्दाफाश किया।
Source : Dainik Jagran