बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी समेत कई मंत्रियों और विधायकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का उद्घाटन किया। 13 नवंबर से शुरू होने वाला यह मेला 14 दिसंबर 2024 तक, पूरे 32 दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें देश-विदेश से हजारों लोग शामिल होने की उम्मीद है।

इस बार सोनपुर मेले में 100 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है। यदि यह आंकड़ा प्राप्त होता है, तो राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी होगी, जिससे मेले के उत्थान और इसके ऐतिहासिक महत्व को पुनर्स्थापित करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा सकेंगे।

मेला परिसर में दो हजार से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें स्थापित की जा रही हैं, जिनमें रेडीमेड कपड़े, ऊनी वस्त्र, श्रृंगार सामग्री और खिलौनों की दुकानें प्रमुख हैं। इसके अलावा, किसान बड़ी संख्या में पशुधन, जैसे गाय, बैल, भैंस और बकरियों की खरीदारी के लिए आएंगे। कृषि उपकरण और नई तकनीकों से लैस यंत्रों की मांग भी इस बार मेले में बढ़ी है, जिससे किसानों का खासा आकर्षण बना रहेगा। पिछले साल की तरह, इस बार भी मेले में रिकॉर्ड भीड़ की उम्मीद है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD