MUZAFFARPUR : शहर के छाता चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्यरत निजी कंपनी के गार्ड की सोमवार रात हत्या कर दी गई। उसका शव कुढ़नी व तुर्की ओपी के बॉर्डर पर दर्जिया व मोहिनी के बीच तिरहुत नहर के पानी में मिला। हत्यारों ने उसका हाथ-पांव बांध दिया था और नाजुक अंग काट दिया था। पैंट के बेल्ट से गर्दन कसकर हत्या करने की आशंका जताई गई है। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया।
मृतक निजी गार्ड की पहचान तुर्की ओपी के छाजन निवासी आशुतोष कुमार के रूप में हुई है। उसका शव मंगलवार सुबह तिरहुत नहर में दिखते ही आसपास के गांव के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को पानी से निकाला गया। घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया। एफएसएल के एक्सपर्ट ने अपने तरीके से घटनास्थल पर जांच की। फुट और फिंगर प्रिंट एकत्र किया।
प्रारंभिक छानबीन के बाद कुढ़नी थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि छाजन निवासी आशुतोष छाता चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में गार्ड था। सोमवार रात आठ बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह वहां से साइकिल से घर के लिए निकला। तुर्की ओपी के मनरिया स्थित एक निजी अस्पताल के सीसीटीवी में वह साइकिल से जाते हुए दिख रहा है। इसके आगे वह नहीं दिखा। आशंका है कि मनरिया के पास ही वह हत्यारों के चंगुल में फंसा। जब वह रोज की तरह निर्धारित समय पर घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया। लेकिन, काफी कोशिश करने के बाद भी परजिनों का उससे संपर्क नहीं हो सका। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। सुबह में दर्जिया व मोहिनी के बीच तिरहुत नहर में शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव की पहचान हुई। मौके पर ही परिजन चीख पुकार मचाने लगे। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। साथ ही पुलिस एनएच 22 स्थित लाइन होटल समेत कई जगहों पर लगे सीसीटीवी की जांच की है। घटनास्थल से मृतक की साइकिल नहीं मिली है। उसकी हत्या किसने और क्यों की पुलिस अभी इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। परिजनों व अन्य लोगों से भी पूछताछ कर पुलिस हत्या के कारणाों का पता लगाने में जुटी है।
जिस तरह हाथ-पांव बांधकर गला दबाकर हत्या की गई है। उससे यह आशंका है कि किसी ने गहरी दुश्मनी व रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है। मृतक के मोबाइल कॉल व टॉवर लोकेशन की जांच की जा रही है। सर्विलांस सेल के अलावा एफएसएल के एक्सपर्ट से मदद ली जा रही है।-अरविंद प्रताप सिंह, सिटी एसपी
मोबाइल कॉल व टॉवर लोकेशन से खुलेगा राज
डीआईयू की टीम ने मनरिया से लेकर घटनास्थल तक कई जगहों पर टॉवर डंप कराया है। मृतक के मोबाइल का भी टॉवर लोकेशन लिया है। आशुतोष के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगाली जा रही है। पुलिस का मानना है कि कॉल डिटेल रिपोर्ट से हत्या का राज सामने आएगा।
Source : HIndustan