पाकिस्तान के एक मौलाना का पुराना वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है। वीडियो में मौलाना ‘जन्नत में मिलने वाली हूरों’ का जिक्र करते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो ऐसे समय में फिर से वायरल हो रहा है जब भारत में फिल्म ‘72 हूरें’ को लेकर विवाद जारी है। निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म ‘72 हूरें’ का टीजर आने से बाद से विवाद हो रहा है।
इस बीच पाकिस्तानी मौलाना का पुराना वीडियो फिर से सामने आया है। मौलाना बता रहे हैं कि ‘जन्नत की हूर’ 130 फीट लंबी होती है और वह नदी से निकलती है नाकि किसी पेट से जन्म लेती है। मौलाना तारिक जमील दावा करते हैं कि जन्नत की हूरें एक नहर से पैदा होती हैं और उनकी लंबाई 130 फीट होती है। मौलाना तारिक जमील एक जाना पहचाना नाम हैं। वह तब्लीगी जमात के सदस्य हैं और उन्हें दुनिया के 500 सर्वाधिक प्रभावशाली मुस्लिमों में दो बार शामिल किया गया है।
"130 फीट लंबी होती है जन्नत की हूर"
◆ पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमील का बयान
Tariq Jamil | #TariqJamil | Pakistan Maulana pic.twitter.com/NO6qmPZy4c
— News24 (@news24tvchannel) June 10, 2023
मौलाना आगे कहते हैं कि जन्नत में जाने वाले शख्स को भी अल्लाह 130 फीट का बना देते हैं। वीडियो में मौलाना एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित करते देखे जा सकते हैं। वह कहते हैं कि जन्नत की हूरें मां के पेट से पैदा नहीं होती है, बल्कि वे जन्नत में एक नहर है जो मोतियों से ढकी हुई है, उसके अंदर मुश्क, जाफरान बहता है वहीं से हूरें पैदा होती हैं।
मौलाना कहते हैं, “जब अल्लाह जन्नत की किसी लड़की को बनाता है तो उस पर अपना नूर डालता है और पूरी 130 फीट की लड़की निकलकर बाहर आ जाती है। 130 फीट की होने के कारण अगर जन्नत की हूर सूरज को उंगली दिखा दे तो सूरज नजर नहीं आएगा। हूरें बेहद खूबसूरत होती हैं, वे गीत सुनाती हैं।” अब इस वीडियो पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कई साल पुराना है लेकिन अक्सर वायरल हो जाता है।
Source : Hindustan