सोशल मीडिया पर वैसे तो तरह-तरह के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं और उनमें से कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं, सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक घोड़े ने जो किया है, उसे देख कर यकीनन आप सोच में पड़ जाएंगे. आपने देखा होगा कि अगर परिवार में किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो कैसे परिवार के बाकी सदस्य परेशान हो जाते हैं और अगर किसी को अस्पताल ले जाने की नौबत आए तो परिवार में जितने भी लोग होते हैं, सभी बीमार व्यक्ति के साथ-साथ या पीछे-पीछे अस्पताल तक पहुंच जाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने जानवरों में ऐसा कुछ देखा है? दरअसल, घोड़े का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घोड़ा सड़क पर चल रही एंबुलेंस के पीछे-पीछे भाग रहा है. दरअसल, वह अपनी बीमार बहन के साथ-साथ अस्पताल तक जा रहा होता है. मामला कुछ यूं है कि एक घोड़ी की तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे में डॉक्टर उसे एंबुलेंस में बिठाकर उदयपुर के पशु चिकित्सालय लेकर जा रहे थे. इस दौरान एक घोड़ा भी एम्बुलेंस के पीछे भागता नजर आया और करीब 5 मील की दूरी तय कर अस्पताल तक पहुंच गया. हालांकि सबसे अच्छी बात ये रही कि अस्पताल ने घोड़ी के ठीक होने तक दोनों को अस्पताल में साथ-साथ रखा. अब आप समझ सकते हैं कि जानवरों में इंसानों से जरा भी कम भावनाएं नहीं होती हैं.
देखें वीडियो:
This horse ran behind the ambulance taking his sick sister to the veterinary hospital in Udaipur, India. Hospital kept both of them together until the mare recovered. And we think animals have lesser feelings than us …
(Via Channa Prakash) pic.twitter.com/sgV11DAglE— Susanta Nanda (@susantananda3) April 2, 2022
दिल छू लेने वाले इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और घोड़े के बारे में जानकारी दी है. महज 23 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 74 हजार से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 13 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि जानवरों में हमसे अधिक भावनाएं होती हैं, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘जानवरों में अधिक अच्छी भावना होती है और किसी की मदद करने का सम्मान होता है’.
Source : TV9