बिहार पुलिस संवेदनहीन हो चुकी है।आए दिन उनका ऐसा व्यवहार देखने को मिलता है,जिससे मालूम पड़ता है कि उनके अंदर किसी के लिए दया भावना नहीं हैं। आपको बता दें कि ये सोच हमारी नही बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो देखने के बाद आपकी हो जायेगी। सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिला कांस्टेबल एक बुजुर्ग शिक्षक पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते हुए नजर आ रही हैं। बेचारे बुजर्ग शिक्षक हाथ जोड़कर दोनों के सामने गिड़गिड़ा रहे है लेकिन वर्दी के नशे में चूर दोनों महिला सिपाही इस ठंड में उनपर डंडे बरसाए जा रही है। जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो भभुआ शहर के मंडल काला के पास का है।
यह दो महिला सिपाही जिस बुजुर्ग का पिटायी कर रही है उनका नाम पांडेय जी है…कैमूर के एक प्राइवेट स्कूल में पिछले कई दशकों से पढ़ाते हैं… इनकी गलती सिर्फ इतनी थी की साईकिल से जा रहे थे गिर गए …उठने में थोड़ी देर हो गयी …@bihar_police इस बाबा ने अगर कोई गलती कर भी दिए होंगे pic.twitter.com/uMuxJYPctN
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) January 21, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाते है। वो स्कूल में बच्चों को पढ़ा कर वापस अपने घर लौट रहे थे।भभुआ मंडल कारा के पास जाम लगा हुआ था। जाम लगने की वजह से बुजुर्ग शिक्षक पैदल सड़क पार करने लगे, तभी वहां तैनात महिला सिपाहियों ने बुजुर्ग शिक्षक को सड़क पार करने से मना किया लेकिन तब तक बुजुर्ग शिक्षक आधी सड़क पार कर चुके थे। फिर क्या था महिला सिपाही इतनी सी बात पर नाराज हो गई और बीच सड़क पर बुजुर्ग व्यक्ति पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इसी बीच वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बिहार पुलिस का ऐसा अमानवीय चेहरा देखकर कर लोग भड़क रहे है और सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे है। वही इस पूरे मामले पर भभुआ डीएसपी ने बताया कि एक वीडियो वायरल होने की बात सामने आई है, जांच हो रही है।जांच के बाद जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी।