बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में होली के मौके पर एक अनोखी घटना घटी। अमरपुरा गांव में प्रेमिका को चोरी-छिपे रंग लगाने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मौके पर ही उसकी शादी करा दी। इस प्रेम कहानी का पहले से ही गांव में चर्चा थी, लेकिन जब युवक बार-बार चोरी-छिपे मिलने से बाज नहीं आया, तो ग्रामीणों ने यह अनोखा फैसला लिया।
#AD
#AD
युवक अविनाश (20) और सोनाली कुमारी (19) के बीच एक साल से प्रेम संबंध था। अविनाश अक्सर सोनाली से मिलने उसके गांव पहुंच जाता था, जिससे गांव में कई तरह की चर्चाएं होने लगी थीं। होली की रात जब वह रंग लगाने के बहाने सोनाली से मिलने पहुंचा, तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। परिवारों को बुलाया गया और फिर गांव के शिव मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से उनकी शादी करा दी गई।
बताया जाता है कि अविनाश की बहन की शादी अमरपुरा गांव में हुई थी, जिस वजह से उसका यहां आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात सोनाली से हुई और दोनों में प्रेम हो गया। परिवारों ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था, लेकिन शादी से पहले चोरी-छिपे मिलने की बात से ग्रामीण नाखुश थे। कई बार समझाने के बावजूद अविनाश अपनी आदत से बाज नहीं आया, जिसके चलते ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया।
गांव के लोगों ने इस शादी को एक उत्सव की तरह मनाया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और पूरे गांव में खुशी का माहौल बन गया। देर रात तक मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। अविनाश और सोनाली भी इस अनपेक्षित फैसले से बेहद खुश दिखे और सभी ने उन्हें आशीर्वाद दिया।