कांटी के महरथा गांव में रविवार शाम छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे ब्रह्मपुरा हजमटोली निवासी मो. नेहाल उर्फ आयान की भीड़ ने छेड़खानी का आरोप लगा पीट-पीटकर मार डाला। प्रेमिका के परिजन और लोगों की भीड़ ने आयान को ईंट-पत्थरों से कूच डाला। मॉब लिंचिंग की इस घटना में भीड़ की पिटाई से आयान का साथी मो. फैजान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। भीड़ ने उसे मरा समझकर छोड़ दिया।
बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना में हत्या और मॉब लिंचिंग की धारा में छह नामजद समेत सौ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के बाद लड़की पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं। घटना से आक्रोशित आयान के परिवार वाले और मोहल्ले के लोगों ने सोमवार को पोस्टमार्टम से शव आने के बाद मेहदीहसन चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और तीन घंटे तक हंगामा किया। परिजन लड़की पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। आयान की मां शमीमा खातून के अनुसार,आयान को उसकी प्रेमिका ने कॉल कर छठ पर मिलने के लिए बुलाया था। वह दोस्त फैजान के साथ गया था। वहां प्रेमिका के परिवार वालों ने उसे देख लिया। इसके बाद छेड़खानी के आरोप में भीड़ दोनों की पिटाई करने लगी। लड़की वाले आयान को घसीटते हुए घाट से दूर ले गए और पीटकर मार डाला। थानेदार संजय कुमार सिंह ने बताया कि कांटी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
बख्श देने की गुहार करता रहा पिता
आयान के पिता मो. बारिक ने बताया कि बेटे के पकड़े जाने की जानकारी हुई तो लड़की के पिता को फोन कर गुहार लगाई और जान बख्श देने को कहा। मिन्नत की कि जितना चाहे मारपीट कर लीजिए, हाथ-पांव तोड़ दीजिए, लेकिन जान से मत मारिए। आप सब आयान को जो सजा देंगे हमें मंजूर होगा, लेकिन वे नहीं माने।
कांटी के महरथा गांव में रविवार शाम छठ घाट पर छेड़खानी की बात पर भीड़ को भड़काया गया। इसके बाद हिंसक हुई भीड़ ने प्रेमिका से मिलने पहुंचे मो. नेहाल उर्फ आयान व उसका दोस्त फैजान को घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। भीड़ ने आयान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि फैजान को मरा समझकर छोड़ दिया।
छठ घाट पर मौजूद पुलिसकर्मी हिंसक भीड़ से युवकों को नहीं बचा सकी। बेबस सबकुछ देखती रही। बाद में कांटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फैजान को अस्पताल ले गई।
मेहदी हसन चौक पर हंगामा, सड़क जाम आयान के परिवार व मोहल्ले के लोगों ने सोमवार की दोपहर मेहदी हसन चौक के पास सड़क पर शव रखकर बांस बल्ले से घरकर यातायात ठप कर दिया। इस दौरान कई राहगीरों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। ब्रह्मपुरा थाने की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर उसे भी खदेड़ दिया। नगर डीएसपी ने मृतक की मां शमीमा खातून का बयान दर्ज किया। आयान के शव को ब्रह्मपुरा से लड़की पक्ष के दरवाजे पर ले जाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने समझाकर रोक लिया।
हथियार संग गिरफ्तार हुआ था आयान आयान को सदर थाने की पुलिस ने 25 मार्च 2021 को डुमरी में निर्माणाधीन बाइपास फोरलेन पर गिरफ्तार किया था। उसके पास से गांजा और लोडेड पिस्टल बरामद हुआ था। उसके साथ गिरफ्तार हुए आफताब और राहुल के पास से भी गांजा व अवैध हथियार मिले थे। आयान आठ माह पहले फरवरी 2022 में जमानत पर छूटा था। इससे पहले घर से भागने के मामले में लड़की पक्ष ने आयान पर रंगदारी व धमकी देने को लेकर दूसरी एफआईआर 27 मार्च 2019 को दर्ज कराई थी। आयान की हत्या के बाद लड़की से शादी का एक शपथपत्र भी वायरल हो रहा है।
चार साल से था प्रेम प्रसंग
महरथा गांव की छात्रा के पिता परिवार के साथ ब्रह्मपुरा इलाके में ही किराए के घर में रहते थे। चार साल पहले 22 नवंबर 2018 आयान और छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी। परिवार वालों के विरोध के कारण दोनों घर से फरार हो गऐ थे। इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी।
युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में घायल युवक के बयान के पर कांटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मृतक की मां व भाई का भी बयान दर्ज किया गया है। लड़की पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। -जयंतकांत, एसएसपी
Source : Hindustan