तकनीकी प्रगति के दौर में जापान की एक साइंस कंपनी ने एक अनोखी एआई-पावर्ड ‘ह्यूमन वॉशिंग मशीन’ विकसित की है, जो हाइजीन और आराम का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने का वादा करती है। यह कैप्सूलनुमा मशीन न सिर्फ शरीर की सफाई करती है, बल्कि स्नान के दौरान दिमाग को शांत करने का अनुभव भी देती है।

यह मशीन एक कैप्सूल जैसी दिखती है और इसमें स्नान करने वाले व्यक्ति को एक लड़ाकू विमान के कॉकपिट जैसा अनुभव होता है। मशीन में कदम रखते ही सेमी-इमर्सिव बाथ का अनुभव मिलता है। इसके अंदर गर्म पानी और हाई-स्पीड जेट बुलबुले शरीर की सफाई करते हैं। मशीन में लगे इलेक्ट्रोड यूजर के जैविक संकेतों को मॉनिटर करते हैं और एआई सिस्टम पानी का तापमान और स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली तस्वीरें यूजर के मूड के अनुसार समायोजित करता है।

इस मशीन में स्नान की प्रक्रिया सिर्फ 15 मिनट में पूरी होती है। इसमें हाई-स्पीड जेट गंदगी को सटीकता से साफ करते हैं और त्वचा को क्लीन एवं फ्रेश बनाते हैं। इसके साथ ही, स्क्रीन पर यूजर के मूड के अनुसार दृश्य दिखाए जाते हैं, जिससे स्नान का अनुभव और भी आरामदायक हो जाता है।

इस अनोखी मशीन का आइडिया 1970 के दशक में पैनासोनिक के एक प्रोजेक्ट से प्रेरित है। जापानी डेवलपर्स ने इस अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए इसे आधुनिक तकनीक और एआई के साथ जोड़ा है। फिलहाल प्रोटोटाइप का परीक्षण चल रहा है और इसे 2025 तक बड़े पैमाने पर उत्पादन में लाने की योजना है।

जापान की यह नई इनोवेशन भविष्य में स्नान करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकती है, जिसमें सफाई के साथ-साथ मानसिक शांति और स्वास्थ्य पर भी खास ध्यान दिया जाएगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD