MUZAFFARPUR : संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक केंद्रीय मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और घायलों को त्वरित इलाज उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। मंत्री ने दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की मदद करने वालों को गुड सेमरिटन योजना के तहत ₹10,000 का पुरस्कार देने का निर्देश दिया, जिससे लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रेरित हों।
ब्लैक स्पॉट की पहचान और ब्लड बैंक की सुविधा बढ़ाने पर जोर
बैठक में ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर वहां सुरक्षा उपाय बढ़ाने, आवश्यक स्थानों पर ब्लड बैंक की संख्या बढ़ाने और रक्तदान शिविरों का आयोजन करने पर जोर दिया गया। मंत्री ने हिट एंड रन मामलों के त्वरित निपटारे और सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।
यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता अभियान
जिला परिवहन विभाग ने जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रथ चलाया जा रहा है, जो शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देगा। इसके अलावा, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र ने किया।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अहम बैठक में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। सभी ने मिलकर सड़क सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति जताई।