मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के कोल्हुआ की राखी रानी से साइबर अपराधियों ने एक लाख रुपए ठग लिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर उसके नंबर पर दो अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को शॉपिंग कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने महिला को 11 हजार रुपये की शॉपिंग करने पर कार और टीवी गिफ्ट में मिलने का लालच दिया। कार और टीवी का नाम सुनकर महिला उसके झांसे में आ गई। जिसके बाद उसने उससे पैसे ठग लिए।
मुजफ्फरपुर। चंदवारा निवासी शाबानी खातून के घर पाउडर के प्रचार की बात बताकर पहुंचे बाइक सवार दो युवक ने गहने चमकाने के बहाने उससे एक लाख रुपये का गहना लेकर फरार हो गए।
इस संबंध में रविवार को महिला ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखे दोनों शातिरों का फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है। उसने पुलिस को बताया है कि दोनों युवकों को सोने की पांच अंगूठी, सोने की चेन, कान का झुमका व एक जोड़ा सोने का कंगन दिया। सभी गहने लेने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।