उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बंदर का शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर एक बंदर पुलिसकर्मी की बाइक से बोतल निकालकर शराब की पीने की कोशिश कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, पुलिस कमिश्नर ऑफिस के पीछे पुलिस और कई अन्य ऑफिस के लोगों की बाइक खड़ी होती हैं. इन्हीं में से एक बाइक में शराब की दो बोतलें रखी थीं. बताया जा रहा है कि यह बाइक किसी पुलिसवाले की है. एक बंदर पुलिस वाले की बाइक पर बैठ गया और बैग में रखी बोतल को निकालकर शराब की पीने की कोशिश करने लगा.
गांधी जयंती स्पेशल- ड्राई डे पर कानपुर पुलिस ऑफिस में किसी ने अपनी व्यवस्था रखी थी, जिसपर बंदर की नज़र पड़ गई. मामला बिगड़ गया, पोल खुल गई pic.twitter.com/UFR0bkz0ni
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) October 3, 2023
लोगों को आता देख बोतल छोड़कर भागा बंदर
इस दौरान किसी ने देख लिया और शोर मचाया. लोगों को अपनी तरफ आता देख बंदर बोतल छोड़कर भाग गया. इस मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस का कोई भी अधिकारी बोलने की तैयार नहीं है. इसकी वजह ये है कि पुलिस वाले की बाइक से ही शराब की बोतल निकली है.
बाइक किसकी थी, पता नहीं- पुलिस
वहीं, पुलिस का कहना है कि जिस बाइक से शराब निकली वो किसकी है, पता नहीं. वैसे वायरल वीडियो कई दिन पुराना है. मगर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मामले में ज्वाइंट कमिश्नर ने कही ये बात
कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि वीडियो अभी संज्ञान में नहीं है. बंदरों को यहां से हटाने की कई बार कोशिश की गई. मगर, वो बार-बार यहां आ जाते हैं. जिस बाइक से शराब की बोतल निकली है, वह पुलिसकर्मी की है या किसी और की, इसकी हम जांच कराएंगे. जांच में जो भी सामने आएगा, वो बताया जाएगा.