मुजफ्फरपुर के व्यस्ततम अखाड़ाघाट पुल पर मरम्मत कार्य के चलते 20 फरवरी से 19 मार्च तक भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने आरसीडी पथ प्रमंडल-1 के कार्यपालक अभियंता की अनुशंसा पर यह आदेश जारी किया।

मरम्मत के दौरान दोपहिया और हल्के चारपहिया वाहन पंक्तिबद्ध होकर पुल से गुजर सकेंगे, लेकिन भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा। जीरोमाइल से सरैयागंज टावर की ओर जाने वाले वाहन चांदनी चौक, भगवानपुर और गोबरसही होकर शहर में प्रवेश करेंगे, जबकि सरैयागंज से जीरोमाइल जाने वाले वाहन सिकंदरपुर और लक्ष्मी चौक के रास्ते से जाएंगे।

1.70 करोड़ रुपये की लागत से पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट, क्रॉस बैरियर और राइडिंग सरफेस बदले जाएंगे। कार्यपालक अभियंता गणेश जी ने बताया कि मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है, जिससे पुल की संरचना को मजबूती मिलेगी।

वैकल्पिक मार्गों पर बढ़ेगा ट्रैफिक दबाव

भारी वाहनों के प्रतिबंध से दादर पुल, चांदनी चौक, भगवानपुर गोलंबर और गोबरसही चौक पर यातायात का दबाव बढ़ने की संभावना है। बैरिया बस स्टैंड, चांदनी चौक-बीबीगंज ओवरब्रिज और भगवानपुर गोलंबर पहले से ही जाम से प्रभावित रहते हैं, ऐसे में वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD