पटना. राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला दानापुर इलाके का है जहां खगौल थाना क्षेत्र के खगौल-दानापुर रोड में बाइक सवार अपराधियों ने एक 58 वर्षीय शख्स की हत्या कर दी. मृतक प्रैक्टिशनर डॉक्टर बताया जा रहा है जिसकी गोली मारकर हत्या की गई है. अपराधियों ने उसे दो गोलियां मारी जिसके बाद गंभीर अवस्था में सगुना मोड़ स्थित निजी नर्सिंग होम में उसे एडमिट कराया गया जहां इलाज के दौरान घायल मोहम्मद अनवर की मौत हो गई है.
मृतक भुसौला दानापुर के रहने वाले बताए जाते हैं. बताया जाता है कि वह दानापुर के ताराचक में अपना क्लीनिक चलाते हैं और डॉक्टरी का पेशा करते थे. अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए गाड़ी छोड़कर वह साइकिल से ही ताराचक से भूसौला दानापुर जाते थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें एक के बाद एक दो गोली मार दी है. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चला है लेकिन पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना की जानकारी के बाद मोके दानापुर एएसपी अभिनव धीमान भी पहुंचे और मामले की जांच में जुटे. मौत की पुष्टि एएसपी अभिनव धीमान ने भी की है.
मृतक के साला मोहम्मद अय्यज ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. वह रोज की तरह मंगलवार को भी दानापुर के तारचक से अपनी साइकिल से आपने घर भुसौल दानापुर खगौल रोड होते हुए लौट रहे थे, उसी दौरान रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद अनवर को सोना मोड़ स्थित निजी नर्सिंग होम में लाया गया जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया. दानापुर एएसपी ने बताया कि एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारी थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Source : News18