बेंगलुरु के कोरमंगला में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही बिहार की 24 वर्षीय महिला कृति कुमारी की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी को शनिवार को मध्य प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आगे की जांच के लिए बेंगलुरु लाया जा रहा है। एनडीटीवी ने बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद के हवाले से इस घटनाक्रम की पुष्टि की है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सार्वजनिक हुआ, जिससे हत्या की घटनाओं का खुलासा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 23 जुलाई की रात को कृति कुमारी की चुपचाप हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कृति अपनी रूममेट के साथ पेइंग गेस्ट में रह रही थी, जो हाल ही में अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए चली गई थी। 23 जुलाई को वह रूममेट वापस लौटी, और कृति कुमारी के साथ रहने लगी। आरोपी को संदेह था कि कृति ने उसकी गर्लफ्रेंड को प्रभावित किया, जिसके कारण उसकी प्रेमिका उसे छोड़कर चली गई। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने कृति की हत्या कर दी।
सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि आरोपी एक पॉलिथीन बैग लेकर आया। उसने दरवाजा खटखटाया और जब कृति ने दरवाजा खोला, तो वह अंदर घुस आया। आरोपी ने कृति को खींचते हुए बाहर लाया और चाकू से उसके गले पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। कृति ने हमले का विरोध किया, लेकिन आरोपी ने उसे पकड़ लिया और हत्या के बाद फरार हो गया। कृति की चीख-पुकार सुनकर अन्य पेइंग गेस्ट वहां आईं, लेकिन वे उसे बचा नहीं सकीं।
कृति कुमारी बिहार की रहने वाली थीं और बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करती थीं। पुलिस ने कहा कि कृति की आखिरी मुलाकात किससे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है। हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच और घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को जब पेइंग गेस्ट के सुरक्षा गार्डों ने प्रवेश की अनुमति दी, तब कृति ने दावा किया कि वह उसका भाई है और जल्द ही चला जाएगा। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रमन गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि आईटी कंपनी में काम करने वाली बिहार की युवती की हत्या कोरमंगला में उसके पेइंग गेस्ट में की गई।
कोरमंगला पुलिस इंस्पेक्टर नटराज ने एचटी को बताया, “हमने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।”