रांची. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खास अंदाज और शौक के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. उनके खास अंदाज के कई लोग दीवाने भी हैं. महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपने फार्म हाउस में अपनी पत्नी के साथ-साथ अलग प्रकार की सब्जी, फसल आदि उगाते दिख जाते हैं. दरअसल धोनी क्रिकेट के बाद किसानी और गोपालन के साथ-साथ माही घोड़े और कुत्तों को पालने के भी बेहद शौकीन रहे हैं.
लेकिन, जानवरों को लेकर अपनी दीवानगी में माही ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि उनके फैंस बेहद रोमांचित हैं. धोनी के फार्म हाउस में इन दिनों दो बेहद खूबसूरत बकरे नजर आ रहे हैं. सफेद रंग के इन दो बकरों को धौनी ने करीब एक साल पहले गुजरात से लाया था. लेकिन, इन्हें फार्म हाउस के बजाय कहीं और रखा गया था.
View this post on Instagram
दोनों बकरों के बेहद करीब हैं साक्षी धोनी
अब साक्षी धोनी ने इन दोनों बकरों की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. सूत्रों के अनुसार यह दोनों बकरे माही ने करीब एक साल पहले साक्षी धोनी को गिफ्ट किए थे. साक्षी धोनी इन दोनों बकरों के साथ बेहद करीब से जुड़ी हैं और इनका खास ख्याल रखती हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों बकरों के लिए खाना साक्षी धोनी के सिमलिया स्थित आवास से फार्म हाउस पहुंचता है. इसके अलावा इन दोनों बकरों के लिए खाना मुंबई से भी मंगाया जाता है. फिलहाल दोनों बकरे फार्म हाउस की नरम नरम खास और पौष्टिक भोजन खाने के बाद बेहद सेहतमंद नजर आ रहे हैं.
सपरिवार फार्म हाउस पहुंचे थे महेंद्र सिंह धोनी
बता दें, आईपीएल के बाद धौनी लंबे समय से अपनी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा के साथ रांची में ही क्वालिटी टाइम गुजार रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक धौनी हर दो-तीन दिन पर अपने सिमालिया स्थित आवास से सैंबो स्थित फार्म हाउस जाते रहते हैं. पिछले शनिवार को धौनी सपरिवार फार्म हाउस पहुंचे थे. इस दौरान साक्षी धोनी ने दोनों बकरों के संबंध में वहां के स्टाफ से जानकारी ली थी. बताया जा रहा है कि इन दोनों बकरों का खास ख्याल रखने के लिए दो लोगों को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है, जो हर वक्त उनके खाने-पीने से लेकर दूसरी जरूरतों का ध्यान रखते हैं.
Source : News18