दानापुर से पुणे जा रही ट्रेन 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में यात्रियों से मारपीट कर रुपये लूटने का मामला सामने आया है। वारदात को सपेरों ने अंजाम दिया। सोमवार भोर में करीब 5:40 बजे ट्रेन की जनरल बोगी में चढ़े सपेरों और उसके साथ रहे युवकों ने एक दर्जन यात्रियों से रुपये छीन लिए। वारदात के बाद सपेरे शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के पहले ही चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूदकर निकल भागे। ट्रेन शंकरगढ़ स्टेशन पहुंची तो यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ पूछताछ की। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दानापुर-पुणे एक्सप्रेस सोमवार को छिवकी रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:11 बजे पहुंची और 5:20 बजे रवाना हुई। जनरल बोगी के यात्रियों ने अपने बयान में कहा है कि कई सपेरे जनरल कोच के दरवाजे पर लटक गए। ट्रेन रवाना होने लगी तो उन लोगों ने गेट खुलवा लिया। तब ट्रेन घूरपुर के इरादतगंज व जसरा के बीच पहुंच रही थी। इसी बीच सपेरों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। सो रहे यात्रियों को जगाकर रुपये छीनने लगे। विरोध पर कई यात्रियों की गर्दन में सांप डाल दिया। इससे अफरातफरी मच गई। करीब 25 मिनट तक उन लोगों ने एक दर्जन यात्रियों से डरा धमका कर रुपये छीन लिए। इसके बाद 5:40 बजे चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूद पड़े।
यात्रियों ने मोबाइल से शिकायत शुरू की। एक्स पर यात्री मो. शाहिद निवासी गाजीपुर थाना बरेसर ने ट्रेन में मारपीट, रुपये छीने जाने की सूचना दी। ट्रेन शंकरगढ़ पहुंची तो आरपीएफ एफ ने यात्रियों का बयान दर्ज किया गया। आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी विजय प्रकाश पंडित का कहना है कि तीन सपेरे ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हुए थे। सपेरों के बारे में जानकारी जुटाकर तलाश कराई जा रही है।
Source : Hindustan