अगर आपने महादेव की 111 फीट ऊंची प्रतिमा नहीं देखी है तो ऐसे में हम आपको बिहार में ही इसका दर्शन कराएंगे। दरअसल हाजीपुर के सरसई गांव में आपको बिहार की पहली और विश्व की दूसरी सबसे ऊंची शिव शंकर की प्रतिमा देखने को मिलेगी।

बता दें कि महादेव के मंदिर की ऊंचाई 161 फीट है जो दूर से भी दिखता है। पिछले 5 वर्षों से यहां पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसके बाद अब जल्द ही प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं अभी मंदिर और प्रतिमा का निर्माण कार्य अभी पूरी तरह से पूरा भी नहीं हुआ है तब भी इसे देखने के लिए ना सिर्फ बिहार बल्कि अन्य देशों से भी लोग आने लगे हैं।

मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्य अमोद कुमार निराला ने बताया कि विश्व की दूसरी सबसे बड़ी भोलेनाथ की प्रतिमा सरसई गांव में स्थापित हुई है। इस प्रतिमा की ऊंचाई 111 फीट है जो कि लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अभी से ही लोग इसके दर्शन करने आते हैं। उनका कहना है कि 5 किमी दूर से ही महादेव की प्रतिमा दिखने लगती है।

मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्य अमोद कुमार निराला ने आगे बताया कि शिव मंदिर का निर्माण हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले एनआरआई नारायण शर्मा करवा रहे हैं। वे अपने पूरे परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं लेकिन इसके बावजूद अपने गांव और बिहार के प्रति उनका लगाव कम नहीं हुआ। शिव शंकर एवं हिन्दू धर्म के प्रति आस्था ने उन्हें उत्साहित किया, जिसके बाद उन्होंने गांव सरसई में मंदिर बनवाने का निर्णय लिया। बता दें कि मंदिर बनवाने में जितना खर्चा हो रहा है उसका वहन नारायण शर्मा ही कर रहे हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD