बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति की पहचान महेश पांडेय के रूप में हुई है, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि उसका कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है। पुलिस के अनुसार, महेश ने यूएई के एक नंबर से व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश भेजे थे और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम का इस्तेमाल किया था।

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महेश पांडेय ने अपनी साली के यूएई सिम का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और फिर इसी नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर पप्पू यादव को मिल रही धमकियों की खबरों का संज्ञान लेते हुए जांच की। जांच में सामने आया कि महेश पहले कुछ सांसदों और विधायकों के यहां काम कर चुका है और कुछ समय पहले यूएई गया था, जहां उसने अपनी साली के नाम से सिम ली थी। भारत लौटने पर महेश ने वह सिम वापस नहीं की और उसका उपयोग करता रहा।

महेश ने कथित तौर पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पप्पू यादव का बयान सुना, जिसके बाद उसने इंटरनेट से यादव का नंबर ढूंढा और यूएई नंबर से धमकी भरा संदेश भेज दिया। पुलिस ने अब महेश के कब्जे से वह सिम और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई संबंध नहीं है, और मामले की आगे की जांच की जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD