नई दिल्‍ली. पिछले एक महीने में टमाटर के भाव 29 फीसदी गिर चुके हैं. टमाटर के दाम कम होने से उपभोक्‍ता को भले ही राहत मिली है, लेकिन टमाटर उत्‍पादक किसानों के लिए अपनी फसल का खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है. तमिलनाडु में तो टमाटर को मंडी में कोई व्‍यापारी 3 रुपये किलो खरीदने को भी तैयार नहीं है.

कोयंबटूर की किनाथुकदावु सब्‍जी मंडी में टमाटर बेचने आए किसानों की फसल जब नहीं बिकी तो उन्‍होंने मजबूरी में टमाटरों को हाइवे पर फेंक दिया. करीब एक टन टमाटर हाइवे पर बिखेर दिए गए. किसानों का कहना है कि मंडी में 15 किलो वजनी एक क्रेट टमाटर का रेट 50 रुपये बोला जा रहा है. यही नहीं, इस भाव में भी सभी किसानों के टमाटर नहीं बिके तो मजबूरी में उन्‍हें अपनी फसल को फेंकना पड़ा.

किसानों को भारी घाटा

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंडी में फसल बेचने आए किसान पेरियासामी ने बताया कि एक एकड़ टमाटर की फसल तैयार करने में 75,000 रुपये खर्च होता है. अगर मंडी में 15 रुपये किलो टमाटर बिके तो किसान की लागत पूरी होती है. लेकिन मंडी में अब कोई व्‍यापारी टमाटर खरीदने को ही तैयार नहीं है. इसलिए किसानों के पास इसे डंप करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

धर्मपुरी में टमाटर की बंपर खेती

कोयंबटूर के धर्मपुरी एरिया में अनुकूल मौसम के कारण इस बार टमाटर की बंपर खेती हुई है. धर्मपुरी में 9,300 एकड़ में टमाटर की खेती होती है. जिले में हर साल औसतन 60 टन से अधिक का उत्पादन होता है. इस साल शुरू में टमाटर के भाव आसमान छू रहे थे. ज्‍यादा भाव के कारण भी टमाटर के बुआई क्षेत्र में इजाफा हुआ.

Genius-Classes

लगातार सस्ते हो रहे टमाटर

उपभोक्‍ता मंत्रालय ने बताया कि टमाटर के भाव एक महीने में ही करीब एक तिहाई नीचे आ गए, जबकि प्‍याज के दाम पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी सस्‍ते हो गए हैं. मंगलवार को देशभर में टमाटर की औसत कीमत 37.35 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जो एक महीने पहले 52.5 रुपये प्रति किलोग्राम थी. कीमतों में यह गिरावट मानसून की बारिश के बाद नई फसल तैयार होने की वजह से आई है.

Source : News18

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *