पाकिस्तान की कई बड़ी हस्तियों ने हस्तियों ने रविवार को महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘उपमहाद्वीप की स्वर-कोकिला’ एवं ‘स्वर साम्रागी’ बताया और कहा कि वह पाकिस्तानी लोगों की सबसे पसंदीदा कलाकार थीं एवं सदैव उनके दिलों पर राज करेंगी. मंगेशकर (92) का रविवार सुबह आठ बजकर दस मिनट पर मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया. पाकिस्तानी नेताओं, कलाकारों, क्रिक्रेटरों और पत्रकारों ने मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे ‘संगीत की दुनिया के लिए सबसे अंधकारमय दिन’ बताया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गायिका के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उपमहाद्वीप ने दुनिया की एक महान गायिका को खो दिया है. चीन की चार दिवसीय यात्रा पर गए खान ने ट्वीट किया, ‘‘लता मंगेशकर के निधन से उपमहाद्वीप ने दुनिया की एक महान गायिका को खो दिया. उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया में बहुत सारे लोगों को खुशी मिली है.”
With the death of Lata Mangeshkar the subcontinent has lost one of the truly great singers the world has known. Listening to her songs has given so much pleasure to so many people all over the world.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 6, 2022
सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, ”लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया. लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकार रहेगा.” उन्होंने बीजिंग से उर्दू में यह ट्वीट किया जहां वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर गये हैं.
A legend is no more, #LataMangeshkar was a melodious queen who ruled the world of music for decades she was uncrowned queen of music her voice shall keep ruling the Hearts of people for all times to come #RIPLataMangeshker
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) February 6, 2022
चौधरी ने लिखा, ”जहां भी उर्दू बोली और समझी जाती है, वहां लता मंगेशकर को अलविदा कहने वालों का हुजूम है.”उन्होंने अंग्रेजी में भी अलग से ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘‘ महान गायिका नहीं रहीं. लता मंगेशकर मधुर आवाज की रानी थीं जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया. वह संगीत की बेताज रानी थीं. उनकी आवाज आने वाले दिनों में लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी.”
गायक-अभिनेता अली जफर ने कहा, ‘‘लता मंगेशकर जी जैसी महान शख्सियत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.”
Words cannot define a legend like #LataMangeshkar Ji. Only music can perhaps whisper to her everlasting greatness.
Re-sharing a humble tribute. May God bless her soul in eternal peace. pic.twitter.com/pvivLC7IF3— Ali Zafar (@AliZafarsays) February 6, 2022
सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सीनेटर (सांसद) अली जरदारी ने कहा, ‘‘महाद्वीप की स्वरकोकिला लता मंगेशकर सुंदर मधुर आवाज की धनी थीं जो हर संगीत प्रेमी के जीवन का हिस्सा थी. उनकी आत्मा को शांति मिले. वह हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी और दुनियाभर में भावी पीढ़ियों को अथाह खुशी देती रहेंगी.” विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर शीरी रहमान ने कहा कि मंगेशकर सिनेमा का एक युग थीं.
Naam Gum Jayega
Chehra Yeh Badal Jayega
Meri Awaaz Hi Pehchaan hey
Gar Yaad Rahey#LataMangeshkar will live forever through her songs pic.twitter.com/Zhill05IKx— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) February 6, 2022
Lata Mangeshkar, the nightingale of music, has breathed her last. She was as famous in Pakistan as she was in India or elsewhere.
May she rest in peace. #LataMangeshkar pic.twitter.com/sDBbTv7XdP
— Durdana Najam دردانہ نجم (@durdananajam) February 6, 2022
Legendary singer Lata Mangeshkar will forever live in our hearts. My condolences to her fans living around the globe. May her soul rest in peace #LataMangeshkar pic.twitter.com/ctLBxP2ttx
— Hina Parvez Butt (@hinaparvezbutt) February 6, 2022
End of a golden era. Her magical voice and legacy will continue to live in the hearts of millions worldwide. An unparalleled icon!
RIP Smt. Lata Mangeshkar Ji. pic.twitter.com/sOmhJtPT1I
— Babar Azam (@babarazam258) February 6, 2022
Lata ji, you were our voice, you were the heart of subcontinet. Entire Pakistan mourns on your departure.#LataMangeshkar pic.twitter.com/J8vmEv9f23
— Ayaz Latif Palijo (@AyazLatifPalijo) February 6, 2022
😞
RIP #LataMangeshkar
Supreme reigning voice of a century https://t.co/3lYXgHRpaK
— MEESHA SHAFI (@itsmeeshashafi) February 6, 2022
#LataMangeshkar was one of the most popular and great musicians in the Indian subcontinent, Lata G will always be alive in our hearts. #India #Bollywood #Pakistan pic.twitter.com/UmpXaf6Yzr
— Mir Chakar Khan Baloch (@MirChakarKhanB1) February 6, 2022
The end of the golden era
Your beautiful voice shall live forever the #LataMangeshkar mam ji
Love from pakistan❤#wewantofferorder
pic.twitter.com/LgjXIr9P2I— Imran Zardari (@Amirzardari3) February 6, 2022
The legend #LataMangeshkar ji passed away. Beautiful voice never dies — #pakistan #india #RIP pic.twitter.com/aF2NTGVBGT
— Salik Nazeer (@nazeer_salik) February 6, 2022
उन्होंने कहा, ‘‘ उनके निधन की खबर से दुख हुआ. उन्होंने इतने सारे गाने गये कि उनमें से किन्हीं पांच का चुनाव कर पाना असंभव है, सबसे पसंदीदा है: आज फिर जीने की तमन्ना है,.” विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग – नवाज (पीएमएल-एन) की सांसद हीना परवेज बट ने कहा , ‘‘ महान गायिका लता मंगेशकर हमारे दिलों में सदैव रहेंगी. दुनियाभर में उनके प्रशंसकों को मेरी संवेदना है. हम उनके गाने सुनकर बड़े हुए हैं. उनकी सुंदर आवाज हमेशा जीवित रहेगी.”
पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘ लता मंगेशकर के गुजर जाने से संगीत की दुनिया ने एक महान गायिका को खो दिया है जिन्होंने अपने मधुर स्वर से पीढ़ियों को मुग्ध कर दिया. मेरी पीढ़ी के लोग उनके सुंदर गाने सुनकर बड़े हुए हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के संरक्षक और सत्तारूढ़ पीटीआई के नेता रमेश कुमार वंकवानी ने यह कहते हुए मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया कि गायिका ने लंबे समय तक महाद्वीप के लोगों के दिलों पर राज किया और दुनिया में जो व्यक्ति उर्दू/हिंदी समझता है, वह दुखी है. आवामी नेशनल पार्टी के अफरसियाब ने कहा, ‘‘ न केवल हिंदी और उर्दू भाषी लोग, बल्कि दक्षिण एशियाइयों की कई पीढ़ियां महान गायिका के गाने सुनकर बड़ी हुई हैं. वह नहीं रहीं लेकिन वह अपने गानों में हमेशा रहेंगी. दिवंगत आत्मा को शांति मिले.”
एक भारतीय फिल्म में अभिनय कर चुके फिल्म और टीवी स्टार इमरान अब्बास ने उनके निधन को संगीत की दुनिया में सबसे अंधकारमय दिन बताया. हास्य अभिनेता सुहैल अहमद ने कहा , ‘‘ वह महान गायिका थीं और उनके गाने हमारे दिलों में गूंजते हैं.” पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रमीज रजा ने कहा, ‘‘ लता मंगेशकर शिष्टता, नम्रता और सादगी एवं महानता की भंडार थी , इसलिए सभी के लिए प्रेरणा थीं. किशोर कुमार और अब उनके निधन ने मुझे तोड़ दिया है.” मशहूर पत्रकार मेहर तरार ने लता के एक गीत की पंक्तियों के साथ कहा, ‘‘ लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो या ना हो, शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो या ना हो. आपकी आत्मा को शांति मिले. लता मंगेशकर साहिबा. कई दशकों तक आपकी मधुर आवाज के लिए आपको धन्यवाद, आपके अमर गानों ने हमारे दिलों, हमारी जिदगिंयों एवं हमारी यादों को रोशन किया. ” पाकिस्तान की और कई मशहूर हस्तियों ने मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया.