अप्राेच राेड बनाने को लेकर हरिसभा चाैक से कल्याणी के बीच रविवार की शाम चार बजे से ट्रैफिक पर राेक लगा दी गई। एक सप्ताह तक कल्याणी से हरिसभा चाैक के बीच वाहनाें का परिचालन बंद रहेगा। इस दौरान स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत हरिसभा चाैक से कल्याणी चाैक के बीच जाे कल्वर्ट बना है, उसके दाेनाें तरफ अप्राेच राेड बनेगा। रात में ही अप्राेच राेड का काम हाेना है। इसको देखते हुए एक सप्ताह तक मजबूती के लिए इस पर वाहनाें का परिचालन बंद रहेगा।
इधर, कल्याणी, हरिसभा चाैक व छाेटी कल्याणी चाैक पर अतिरिक्त जवानाें की तैनाती नहीं करने से रविवार की शाम के बाद जाम की समस्या से लाेगाें काे जूझना पड़ा। इस कारण रुक-रुक कर हरिसभा चौक पर ट्रैफिक जाम लगता रहा। साेमवार को ऑफिस और स्कूल खुलने पर जाम की समस्या और बढ़ेगी। ट्रैफिक का लाेड बढ़ने की स्थिति में और ज्यादा परेशानी हाेगी। स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसी का कहना है कि कल्याणी व हरिसभा चाैक पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। लेकिन, यातायात पुलिस का सहयाेग नहीं मिल रहा है। इससे जाम की समस्या है। कुछ लाेग जबरदस्ती कर रहे हैं।
Source : Dainik Jagran