बिहार में पकड़ौआ विवाह की कुप्रथा एक बार फिर सुर्खियों में है। दरभंगा जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र से एक शिक्षक के अपहरण का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय ढंगा में हाल ही में नियुक्त शिक्षक राकेश कुमार को कथित तौर पर शादी के लिए अगवा कर लिया गया है।

प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि राकेश, कुशेश्वरस्थान के रहने वाले हैं और चतरा गांव में किराए पर रहकर स्कूल आते-जाते थे। जब वे स्कूल नहीं पहुंचे और मोबाइल भी बंद मिला, तब परिजनों से संपर्क करने पर अपहरण की जानकारी मिली।

सूत्रों के मुताबिक, राकेश को दरभंगा और समस्तीपुर की सीमा से लगे थाना विथान क्षेत्र में छिपाकर रखने की आशंका है। जमालपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने अपहरण की पुष्टि की है और बताया कि परिजनों के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है।

अपहृत शिक्षक की बरामदगी के लिए जमालपुर और तिलकेश्वर स्थान थाना पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है। परिजनों ने आशंका जताई है कि शादी के इरादे से ही यह अपहरण किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD