तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर स्थानीय लोगों के हमले का वहां के डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने खंडन किया है।
तमिलनाडु के डीजीपी ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट कर कहा है कि किसी ने बिहार में दो वीडियो पोस्ट किया है कि तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर स्थानीय लोगों ने हमला किया है। यह दोनों वीडियो पूरी तरह फर्जी और शरारतपूर्ण हैं। असल में यह दोनों वीडियो पिछले दिनों त्रिपुर व कोयम्बटूर में हुई घटनाओं के हैं। इनमें एक जगह प्रवासी मजदूरों के दो गुटों के बीच ही भिड़ंत हुई थी। वहीं दूसरी जगह तमिलनाडु के स्थानीय लोगों के बीच हिंसक घटना हुई थी। इससे पहले गुरुवार को बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने तमिलनाडु के डीजीपी से फोन पर पूरी स्थिति पर चर्चा की थी।