वर्षों से इंतजार कर रहे सहारा निवेशकों को आज जाकर राहत मिली है। दरअसल आज केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 112 लोगों के खाते में 10,000 रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि क्लेम पोर्टल पर 18 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार मल्टीपर्पज़ को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में फंसे निवेशकों का पैसा लौटा रही है।

बता दें कि सरकार की तरफ से पहले निवेशकों को 5000 करोड़ रुपये लौटाया जा रहा है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई को पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा था कि सहारा में फंसे 1 करोड़ निवेशकों को पैसा लौटाया जाएगा। तब उन्होंने जानकारी दी थी कि आवेदन के 45 दिन के अंदर निवेशकों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

निवेशक को सबसे पहले https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाकर लॉगिन करना होगा।

इसके बाद जमाकर्ता पंजीकरण के विकल्प का चयन करे।

फिर आपसे आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।

एक ओटीपी आपके आधार से जुड़े मोबाइल नबंर पर आयेगी। उसे OTP वाली जगह पर भरें।

जैसे ही रजिस्ट्रेशन प्रोससे पूरा होता है जमाकर्ता लॉगिन वाले विकल्प पर जाएं।

इसके बाद आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी जनरेट करें और उसे भरें।

फिर मैं सहमत हूं पर क्लिक करें। यहां आपकों आपका बैंक डीटेल्स और जन्म तिथि दिखाई पड़ेगा।

अपनी रसीद के साथ क्लेव रिक्वेस्ट फॉर्म भर कर सोसाइटी का विवरण दे।

सही डीटेल्स भरने के बाद आपको पोर्टल से क्लेम लेटर डाउनलोड करना होगा। फिर इस पर अपनी एक पासपोर्ट साइज की फोटो लगाकर साइन करना होगा।

इसके बाद उस लेटर को अपलोड करें। जैसे ही प्रोसेस पूरा हो जाएगा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।

nps-builders

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...