Home VIRAL दरवाज़े पर खड़ी थी बारात और दुल्हन प्रेमी के साथ फरार फिर...

दरवाज़े पर खड़ी थी बारात और दुल्हन प्रेमी के साथ फरार फिर पिता ने छोटी बेटी से कराई शादी

5013
0
muzaffarpur-now-muz-now
muzaffarpur-now-muz-now

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक घर में शादी समारोह चल रहा था, तभी बारात वाले दिन दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. जब दुल्हन के परिजनों को पता चला तो सभी हैरान रह गए. इसके बाद दुल्हन के पिता ने अपनी छोटी बेटी की शादी उसी दूल्हे से कर उसे विदा किया. पिता ने दुल्हन के प्रेमी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाी की मांग की है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला तिंदवारी थाने के एक गांव का है. यहां के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी की शादी 8 जून को थी. कन्नौज जिले से बारात आनी थी. उसी दौरान गांव का एक युवक दुल्हन को बहला फुसलाकर ले गया. पीड़ित पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

दुल्हन के पिता ने कर दी छोटी बेटी की शादी

वहीं बारात जब दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची तो पता चला कि दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई है. इसके बाद दुल्हन के पिता ने उसी मंडप में दूल्हे के साथ अपनी छोटी बेटी की शादी करने का फैसला किया. दुल्हन के पिता ने दूल्हे से बात की और छोटी के साथ शादी विवाद की रस्में अदा कराईं. शादी समारोह में बारात का स्वागत करने के बाद छोटी बेटी को विदा किया.

मामले को लेकर क्या बोले थाना प्रभारी?

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एक लड़की को गांव का युवक बहला फुसलाकर ले जाने की शिकायत मिली है. लड़की के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. युवती की खोजबीन में टीमें लगाई गई हैं. युवक और लड़की के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बारात वाले दिन लड़की युवक के साथ फरार हो गई है. उसकी खोजबीन की जा रही है.

Source : Aaj Tak

nps-builders

Previous articleबिहार पुलिस में 21391 सिपाहियों की भर्ती, आवेदन 20 जून से
Next articleकल्याणी चौराहा अगले 10 दिनों के लिए बंद, सड़क की होगी ढलाई
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD