दुनिया का पहला स्पेस होटल केवल पांच सालों में मेहमानों के लिए खुल जाएगा यानी कि ये 2027 में लोगों का स्वागत करेगा. कंपनी ने इसका ऐलान किया है. लक्जरी क्रूज शिप स्टाइल स्टेशन एक घूमने वाली संरचना होगी. इसके घूमने के जरिए गुरुत्वाकर्षण को नियंत्रित किया जाएगा.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्पेस होटल पृथ्वी के वातावरण के ऊपर होगा. मेहमानों को लो-ग्रेविटी में ढेर सारी एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा, जो पृथ्वी की सतह पर संभव नहीं है.
स्पेस होटल की संरचना 24 मॉड्यूल से बनी होगी, जो लिफ्ट शाफ्ट के माध्यम से एक साथ जुड़ी होगी. 2022 में खुलने वाला स्पेस स्टेशन एक पहिया जैसा होगा. कंपनी गेटवे फाउंडेशन परियोजना का हिस्सा है. ये 2019 में शुरू हुई थी. परियोजना को वॉन ब्रौन स्टेशन कहा गया.
फ्यूचरिस्टिक होटल का नाम वोयाजर स्टेशन रखा गया है और इसे ऑर्बिटल असेंबली कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया जा रहा है. इस होटल को कुछ सालों में लोगों के लिए खोलने की योजना बनाई जा रही है.
गेटवे फाउंडेशन के वरिष्ठ डिजाइन आर्किटेक्ट टिम अलातोरे ने सीएनएन को बताया कि ये स्टेशन घूमने वाला है. अलातोरे ने कहा कि कंपनी पृथ्वी पर होने के एहसास को स्पेस में लाने की उम्मीद कर रही है.
कंपनी के पूर्व पायलट जॉन ब्लिंको ने बताया कि अभी अंतरिक्ष यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण समय है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि होटल में ठहरने का किराया कितना होगा, लेकिन ये सस्ता तो नहीं होने वाला है.
All renderings are courtesy of the Orbital Assembly Corporation