राज्य में 1288 नये दारोगा की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया। गृह विभाग ने 1288 पदों पर नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दे दी है। पुलिस मुख्यालय मंगलवार तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को नियुक्ति के लिए अधियाचना भेज देगा। इसके बाद आयोग के स्तर पर विज्ञापन होगा।

अपर पुलिस महानिदेशक, जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में बताया कि गृह विभाग से आरक्षण रोस्टर स्वीकृति के बाद नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। 1288 पदों में से 13 खेलकूद कोटे से भरे जाएंगे। यह कुल पद का एक प्रतिशत है। वहीं, 1288 में 35 फीसदी यानी 455 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी। खेलकूद कोटे से सीधी नियुक्ति के बाद शेष 1275 पदों पर बहाली के लिए अधियाचना 24 घंटे के अंदर आयोग को भेज दी जाएगी। आयोग के विज्ञापन में बहाली की शर्तों का उल्लेख होगा। एडीजी ने बताया कि अभी 21391 पदों पर सिपाही बहाली की प्रक्रिया चल रही है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD