भारत में विभिन्न एयरलाइनों को बम धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार रात को इंडिगो, विस्तारा, अकासा और एयर इंडिया की 35 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूत्रों के अनुसार, इन धमकियों में 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निशाना बनाया गया, जिनमें इंडिगो, विस्तारा, अकासा और एयर इंडिया की फ्लाइट्स शामिल हैं। बीते 8 दिनों में 120 से ज्यादा विमानों को बम धमकी मिल चुकी है।
विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिलीं, जिनकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी गई और सभी आवश्यक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया गया। इसी प्रकार, एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानों को भी धमकी मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कदम उठाए।
हालांकि नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने बम धमकियों को अफवाह बताया, फिर भी इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। सरकार एयरलाइनों के लिए सख्त सुरक्षा उपायों पर काम कर रही है, जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डालने जैसी विधायी कार्रवाई शामिल है।
Bomb Threat: फिर 30 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो-विस्तारा और एयर इंडिया हुआ अलर्ट#BombThreat #FlightBombThreathttps://t.co/NWcikrMEQ8
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) October 22, 2024