बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए दिवाली एवं छठ से पहले राज्य के चार शहरों में पटाखों पर बैन लगा दिया है। इसमें राजधानी पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर के लोग छठ और दिवाली पर पटाखें नहीं छोड़ पाएंगे। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में ग्रीन पटाखा फोड़ने की अनुमति दी गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन की टीम भी अलर्ट मोड पर आ गई है।
अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला ने कहा है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशों का पालन करते हुए राज्य के तीन शहरों में पटाखा फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। कई शहरों में प्रदूषण की स्थिति बेहद ख़राब है। इसे देखते हुए पटना, मुजफ्फरपुर, गया एवं हाजीपुर में पटाखा फोड़ने पर बैन लगाया गया है। राज्य में ठंड के दस्तक के साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। राजधानी पटना में प्रदूषण का AQI 129 के पार पहुंच गया है।
वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नगर निगम एंटी स्मोग गन और स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव कर रही है। शुक्रवार से दो पालियों में छिड़काव शुरू हो गया है। 25 मशीनों को इस काम में लगाया गया है। जिसमें 12 एंटी स्मोग गन और 13 वाटर स्प्रिंकलर मशीन है। इसे सभी अंचलों में उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि प्रतिदिन सड़कों की धुलाई हो सके।