भागलपुर के खरमनचक मोहल्ले में सोमवार सुबह रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट से पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की पहचान किशन झुनझुनवाला और प्रसून झुनझुनवाला के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद सिलेंडर विस्फोट हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के घरों में दरारें पड़ गईं।
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि भूकंप जैसा महसूस हुआ। घटना ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है।