बिहार के सरकारी स्कूलों में जल्द ही पीटी टीचर की भर्ती की जायेगी। सरकार ने सभी जिलों से खाली पड़े सीटों की लिस्ट मांगी है। जैसे ही लिस्ट आ जायेगी वेकैंसी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार मिडिल स्कूलों में 6020 पदों पर पीटी टिचरों की बहाली करेगी।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार सभी मिडिल स्कूलों में पीटी शिक्षकों की बहाली को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसके अन्तर्गत पिछले दिनों ही 8386 पदों के लिए हुए चयन प्रक्रिया में 3500 अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया। हालांकि इसमें से केवल 2366 अभ्यर्थी की ही नियुक्ति हो पाई थी।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों प्राथमिक शिक्षा निदेशक के दिशा निर्देश पर सभी जिलों में रिक्त पड़े पदों की गिनती की गई, जिसमें 6020 पद निकल कर सामने आए है। इन खाली पदों में मुजफ्फरपुर के 291, पूर्वी चंपारण में 344, गया में 255, मधुबनी में 240, दरभंगा में 215 जबकि राजधानी पटना में 219 पद खाली है। जबकि अन्य जिलों में भी खाली पड़े पदों की जानकारी ली गई।