मुजफ्फरपुर में लगने वाले श्रावणी मेले के सफलतापूर्वक आयोजन कराने के लिए प्रशासन की तरफ से आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। श्रावणी मेला की सफल आयोजन को लेकर की गयी बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी ने उल्लंघन की तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी। रामदयालु गुमटी से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक शहर में कहीं भी तोरण द्वार नहीं बनाया जायेगा।

पूरे मेला अवधि में प्रत्येक सोमवार को शहर के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय बंद को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा आईसीसीसी से सीसीटीवी एवं विधि व्यवस्था का माॅनिटरिंग किया जायेगा।

बता दें की श्रावणी मेला 2023 आयोजन की आवश्यक तैयारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में प्रारंभिक बैठक की गयी। जिसमें प्रभारी डीएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित पदाधिकारी, बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए। नोडल पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार ने गत वर्ष की कार्यवाही के अनुरूप सभा में विचार-विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

nps-builders

पहली सोमवारी 10 जुलाई को है। इसका उद्घाटन 09 जुलाई को किया जायेगा। निर्धारित ठहराव स्थल पर साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया हैं। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है। विधि व्यवस्था को लेकर एवं अत्याधिक भीड़-भार के कारण पूरे मेला अवधि में प्रत्येक सोमवार को शहर के सरकारी एवं निजी विद्यालय बंद रहेंगे।

स्थलों का भौतिक रूप से भ्रमण कर कांवरिया के ठहरने की क्षमता, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की वर्तमान स्थिति का आकलन करने एवं आवश्यक व्यवस्था कराये जाने का निर्देश समिति के पदाधिकारियों को दिया गया है। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मुजफ्फरपुर को निर्देश दिया गया है कि कांवरियागण के सभी ठहराव स्थल पर पेयजल, शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था समय से कराना सुनिश्चित करेंगे।

वहीं प्रत्येक वर्ष की भांति कांवरियागण के ठहरने हेतु टेंट सिटी बनाये जाने का निर्णय लिया गया। खबरा स्थित बिजली बोर्ड की जमीन, राम दयालु सिंह कॉलेज एवं जिला स्कूल में टेंट सिटी बनाये जाने का सुझाव दिया गया। मंदिर परिसर के अंदर एवं बाहर स्थित नियंत्रण कक्ष, रामदयालु स्थित नियंत्रण कक्ष एवं कांवरियों के ठहराव के सभी मुख्य स्थलों पर सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे। एम्बुलेंस भी तैयार रखा जायेगा ताकि किसी भी आकस्मिता की स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके।

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि फकुली से रामदयालु तक के काँवरिया पथ के प्रत्येक तीन-तीन किलोमीटर पर स्वास्थ्य शिविर का अधिष्ठापन करेंगे। नगर आयुक्त, नगर निगम, मुजफ्फरपुर को निर्देश दिया गया है कि काँवरियों की सुविधा हेतु आवश्यक संख्या में चलंत शौचालय की व्यवस्था करेंगे।

इसके अलावा महत्वपूर्ण स्थलों पर डिस्प्ले स्क्रीन एवं सीसीटीवी एवं पब्लिक एड्रैल सिस्टम का अधिष्ठापन नगर आयुक्त, नगर निगम, मुजफ्फरपुर/जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर करायेंगे। पर्याप्त एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, शहरी-1/2, पूर्वी एवं पश्चिमी, मुजफ्फरपुर को निर्देश दिया गया है।

बाबा गरीबनाथ मंदिर के इर्द-गिर्द एवं काँवरियाँ पथों में विद्युत पोलों एवं तारों की जाँच करा कर यह सुनिश्चित कर लिया जायेगा कि पोलों में विद्युत प्रवाह न हो एवं जर्जर तारों के टूटने की कोई स्थिति न हो। इसके अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष, बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...