बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति होने वाली है। इस प्रक्रिया को लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। राजस्व कर्मचारियों के 3,559 पदों पर बहाली के लिए अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गई है। यह जानकारी सोमवार को विधान परिषद में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने विभागीय बजट पर चर्चा के दौरान दी।

#AD

#AD

राजस्व अधिकारी और अन्य पदों पर नियुक्ति
मंत्री ने बताया कि बिहार राजस्व सेवा के तहत 1,603 स्वीकृत पदों में से वर्तमान में 906 पद भरे हुए हैं। इस वित्तीय वर्ष में 168 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा चुकी है। वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 287 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचना भेजी गई है।

राजस्व कर्मचारी और अमीन पदों की बहाली
राजस्व कर्मचारी के 8,463 स्वीकृत पदों के मुकाबले फिलहाल 4,180 कर्मचारी कार्यरत हैं। अमीन पदों की स्थिति को लेकर मंत्री ने बताया कि 1,809 स्वीकृत पदों में से वर्ष 2023 में 1,761 अमीनों की नियुक्ति की गई थी। हालांकि, कुछ अभ्यर्थियों ने योगदान नहीं दिया, जिससे 271 पद रिक्त रह गए। इन्हें भरने के लिए 172 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई है।

संविदा आधारित भर्ती प्रक्रिया जारी
भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में छंटनीग्रस्त 487 अमीनों (अमानत/सर्वेयर) को संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। इनमें से 375 आवेदन प्राप्त हुए हैं और उनके नियोजन की प्रक्रिया चल रही है।

ऑनलाइन सुविधा जल्द होगी शुरू
मंत्री ने बताया कि दाखिल-खारिज और अन्य भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही ऑनलाइन कंप्लेन मैनेजमेंट सिस्टम और कॉल सेंटर की शुरुआत की जाएगी। साथ ही, विभागीय गाइडलाइन और विज्ञापन को एक पुस्तिका के रूप में प्रकाशित कर विधायकों और विधान पार्षदों को उपलब्ध कराया जाएगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD