मेटा अक्सर अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने की होड़ में लगा रहता है. ये अपने यूजर को बाकी सोशल मीडिया ऐप्स पर मिलने वाले फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर प्रोवाइड कराता है. जैसे TikTok की तरह मेटा ने इंस्टाग्राम पर रील्स को जोड़ दिया दिया था जो अब यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गई है. Snapchat से इंस्पायर्ड स्टोरी फीचर और डिस्कॉर्ड से इंस्पायर्ड ग्रुप – मेटा के सबसे पॉपुलर ऐप में Instagram, Facebook और WhatsApp है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग की कंपनी की इस बार ट्विटर को टक्कर देने की बड़ी योजना बना रही है. यानी जल्द ही हमें ट्विटर का राइवल ऐप देखने के मिल सकता है.
मेटा लाएगा ट्विटर का राइवल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा कुछ सालों से एक ट्विटर राइवल पर काम कर कर रहा है. हाल में, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी अपने राइवल ट्विटर को जल्द ही टक्कर दे सकता है. फिलहाल इसका नाम सामने नहीं आया है.
पिछले हफ्ते मेटा एग्जिक्युटिव ने कंपनी वाइड मीटिंग के दौरान कर्मचारियों को अपने अपकमिंग ट्विटर राइवल का प्रीव्यू दिखाया. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मेटा से ट्विटर जैसे फीचर्स और इंटरफेस के साथ एक स्टैंडअलोन ऐप होगा. ये प्लेटफॉर्म का कोडनेम प्रोजेक्ट 92 हो सकता है.
ऐप में मिलेंगे ये फीचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा यूजर्स को अपनी फेसबुक या इंस्टाग्राम ID से लॉग इन करने देगा, जिससे उन्हें नई आईडी बनाने की परेशानी से बचाया जा सकेगा. यूजर्स चाहें तो Twitter-style prompt की तरह अपने थॉट्स शेयर कर सकते हैं और उन्हे दोबारा शेयर (Retweet) भी कर सकते हैं. इसमें यूजर्स एक थ्रेड भी क्रिएट कर सकते हैं. जिसमें एक साथ कई सारी पोस्ट की सीरिज बना जाती है.
प्रोजेक्ट 92 ऐप
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर से इंस्पायर्ड मेटा ऐप यूजर्स की जानकारी को पॉप्युलेट करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट सिस्टम का इस्तेमाल करेगा. मीटिंग के दौरान मेटा चीफ प्रोडक्ट क्रिस कॉक्स के मुताबिक, कंपनी पहले से ही ओपरा और दलाई लामा जैसी पर्सनालिटी के साथ काम कर रही थी ताकि “प्रोजेक्ट 92” ऐप को चेक करने के लिए दूसरों को एट्रैक्ट किया जा सके.
Source : TV9 Hindi