रेलवे ने मुजफ्फरपुर से चार जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी), पुणे, सिकंदराबाद और यशवंतपुर के बीच साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। पूमरे के प्रधान मुख्य ट्रैफिक मैनेजर (पीसीटीएम) ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। मुजफ्फरपुर से 19 मार्च को पहली होली स्पेशल सिकंदराबाद के लिए खुलेगी।
अधिसूचना के अनुसार 19 मार्च को मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद के लिए 05293 होली स्पेशल दोपहर एक बजे खुलेगी। मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 19 व 26 मार्च और 02 अप्रैल को खुलेगी। वहीं सिकंदराबाद से 05294 होली स्पेशल गुरुवार सुबह 10 बजे खुलेगी। यह ट्रेन 21 व 28 मार्च और चार अप्रैल को चलेगी।
पुणे के लिए चलेगी एसी होली स्पेशल मुजफ्फरपुर से 23 मार्च से हर शनिवार को पुणे के लिए 05289 एसी होली स्पेशल ट्रेन खुलेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर-पुणे के बीच तीन फेरा लगाएगी। वहीं, पुणे से 05290 एसी होली स्पेशल 25 मार्च से चलेगी। यह ट्रेन 25 मार्च, एक व आठ अप्रैल को पुणे से चलेगी।
होली बाद यशवंतपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन होली के बाद मुजफ्फरपुर से 29 मार्च से हर शुक्रवार को यशवंतपुर के लिए 05271 स्पेशल ट्रेन खुलेगी।
यह दोपहर 3.30 बजे खुलेगी। यह गाड़ी मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर के बीच दो फेरा लगाएगी। यशवंतपुर से 05272 होली स्पेशल एक अप्रैल से चलेगी। यह ट्रेन एक और आठ अप्रैल को यशवंतपुर और मुजफ्फरपुर के बीच फेरा लगाएगी।
20 को एलटीटी के लिए चलेगी होली स्पेशल
20 मार्च को मुजफ्फरपुर से एलटीटी मुंबई के लिए 05281 होली स्पेशल खुलेगी। इसका परिचालन 20 व 27 मार्च और तीन अप्रैल को होगा। एलटीटी से 05282 होली स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की रात 12.55 बजे खुलेगी। इसका परिचालन 22 व 29 मार्च और 05 अप्रैल को होगी।
यह ट्रेन भी मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र, बक्सर होते मुंबई जाएगी।
Source : Hindustan