भारतीय बाजार में दुनिया की पहली सोलर पावर से चलनी वाली जीपीएस फीचर्स से लैस स्मार्ट वॉच को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टवॉच गार्मिन कंपनी हैं और इनका नाम Forerunner 955 Solar और Forerunner 255 series. गार्मिन की Forerunner 955 Solar स्मार्टफोन दुनिया की पहली जीपीएस पर चलने वाली सोलर चार्जिंग स्मार्टवॉच हैं. इस स्मार्टवॉच सीरीज को खासतौर से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो प्रोफेशनल और मिड लेवल के रनर्स को मिलता है.

Garmin Forerunner 255 unveiled — one of the best running watches just got better | Tom's Guide

फोररनर 955 सोलर में एक सोलर चार्जिंग पावर ग्लास लेंस का इस्तेमाल किया गया है, जो एथलीट को स्मार्टवॉच मोड पर 20 दिनों की बैटरी लाइफ और जीपीएस मोड पर 49 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है.

Forerunner 255 सीरीज में आती हैं दो स्मार्टवॉच

Forerunner 255 सीरीज के तहत फोररनर 255 एस और फोररनर 255 एस म्यूजिक एडिशन आती हैं. ये दोनों ही स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर स्मार्टवॉच मोड पर रहते हुए 14 दिन की बैटरी लाइफ देता है. वहीं जीपीएस मोड पर 30 घंटे का बैटरी लाइफ मिलती है.

Forerunner 955 Solar Smartwatch

Forerunner 955 Solar की बात करें तो इसमें ऑलवेज ऑन फुल कलर डिस्प्ले मिलती है. इसे सीधे सूरज की रोशनी में भी देखना आसान हो जाता है. इसमें टच स्क्रीन के अलावा 5 बटन्स दिए गए हैं, जो स्मार्टवॉच को कंट्रोल्स करने का फीचर्स देता है. इसमें हार्ट रेट फीचर्स दिया गया है. साथ ही इसमें अपकमिंग रेज की तैयारी के लिए भी फीचर्स दिए गए हैं.

Forerunner 955 Solar गार्मिन कोच के साथ कंपेटेबल है. इसमें 5000, 10000, और हाथ मेराथान ट्रेनिंग प्लान के साथ आता है. यूजर्स में अपने गोल्स भी सेट कर सकते हैं. यह स्मार्टवॉच बिल्ट इन म्यूजिक कंपेटेबल के साथ आता है. इसमें लाइव लोकेशन शेयरिंग का फीचर्स है, जो चुनिंदा लोगों को ही सेंड करने का विकल्प देता है, जो आपातकाल को डिटेक्ट करके भेजता है.

Garmin Forerunner 255 series

Garmin Forerunner 255 सीरीज की जीपीएस वॉच को रनर्स के लिए ही तैयार किया गया है. इसमें न्यू ट्रेनिंग मेट्रिक्स सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही इसकी परफोर्मेंस को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद बढ़ाया जा सकता है. यह एमएम के साइज में आती है. कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है और जीपीएस मोड्स पर यह सिर्फ 30 घंटे का बैकअप देती है.

Source : TV9 Hindi

Genius-Classes

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *