BIHAR
इस बार देर से लौटेगा मानसून, अक्टूबर मध्य तक होगी बारिश

इस बार बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों से मानसून देर से लौटेगा। अभी सितंबर का आखिरी हफ्ता शुरू होने वाला है लेकिन वातावरणीय परिस्थितियां अब यह इशारा कर रही हैं कि अभी सूबे को बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है।
मौसमविदों का कहना है कि इस बार अक्टूबर मध्य तक मानसून का प्रभाव रहेगा और कभी तेज तो कभी छिटपुट बारिश होती रहेगी। इधर, खेती-किसानी से जुड़े विशेषज्ञों ने फसल की बेहतर पैदावार के लिए इसे शुभ संकेत बताया है। फिलहाल पटना सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले एक हफ्ते भी अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। दरअसल अरब सागर की ओर लो प्रेशर एरिया बना है और यह अगले 48 घंटे में बिहार सहित आसपास के इलाकों में प्रभावी होगा। मौसमविदों का कहना है कि सितंबर के आखिरी दिनों में मानसून के लौटने का समय होता है लेकिन इस बार ऐसा होने के आसार कम हैं। मानसून अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक प्रभावी रहेगा। एक अन्य परिस्थिति के अनुसार अभी पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति उत्तरी पाकिस्तान की ओर है।
अमूमन इस वक्त तक यह देश के विभिन्न हिस्सों में प्रभावी हो जाता था। इस बार इसका असर एक से दो हफ्ते की देरी से भारतीय भूभाग में दिखेगा। इसके प्रभावी होते ही हवाओं की दिशा में तेजी से बदलाव होगा और पछुआ का प्रभाव दिखेगा। मौसमविदों के इस पूर्वानुमान को बल इस बात से भी मिल रहा है कि भारत में मानसून का प्रवेश इस बार एक हफ्ते की देरी से हुआ था। केरल तट पर बरसने के बाद मानसून का प्रसार देश के अन्य हिस्सों में नहीं हो सका था क्योंकि अरब सागर में एक चक्रवात तटों के पास आकर ठिठक गया था, जिससे बंगाल के खाड़ी क्षेत्र से आने वाली नमी मानसून के लिए परिस्थितियां तैयार नहीं कर सकी थीं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के ड्यूटी अफसर एसके पटेल बताते हैं कि इन सारी परिस्थितियों के अध्ययन से यह संकेत मिल रहा है कि सितंबर के अंत तक प्रभावी रहने वाला मानसून इस बार अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक प्रभावी रहेगा।
धान के साथ रबी फसल को भी फायदा
बिहार सरकार के कृषि विभाग के उपनिदेशक अनिल कुमार झा कहते हैं कि मानसून की बारिश अगर देर तक प्रभावी रहती है तो यह धान की खेती के लिए काफी अच्छा है। रबी की फसल के लिए भी यह बेहतर है क्योंकि नमी की वजह से पैदावार अच्छी होगी। हालांकि खेतों में ज्यादा नमी रहने से सरसों और मटर की फसल के लिए ज्यादा थोड़ी कठिनाई झेलनी पड़ सकती है। वरीय वैज्ञानिक ने कहा कि कुल मिलाकर यह धान और रबी के लिए फायदे की ही बात है।
डेंगू और चिकनगुनिया से भी मिलेगी राहत
देर तक मानसून के प्रभावी रहने से स्वास्थ्य पर इसका मिला-जुला असर पड़ेगा। पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एमपी सिंह ने बताया कि इस समय अच्छी बारिश से डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या कम होगी। अच्छी बारिश से मच्छरों का प्रकोप कम होगा। हालांकि ज्यादा बारिश से जलजमाव की समस्या बढ़ेगी, जिससे चर्म रोग के मामले बढ़ेंगे। साथ ही सामान्य से कम तापमान रहने की स्थिति में खांसी और सर्दी के मामले भी बढ़ेंगे।
Input : Hindustan
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)
BIHAR
सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुजरात से दबोचा गया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाला व्यक्ति गुजरात से गिरफ्तार हो गया है। बिहार पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गुजरात के सूरत से अरेस्ट कर लिया है। धमकी देने वाले शख्स का नाम अंकित मिश्रा है और उसे पुलिस ने सूरत के लस्करा से गिरफ्तार किया है।
मालूम हो कि पिछले दिनों सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद बिहार पुलिस ने आनन फानन में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को खबर मिली कि आरोपी गुजरात में रहता है। जिसके बाद बिहार पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी अंकित मिश्रा को अरेस्ट कर सूरत से बिहार लाया जा रहा है। बिहार आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि आरोपी युवक ने एक मीडिया चैनल से संपर्क करके सीएम को 36 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : नर्सिंग होम में नंबर लगाने का झांसा देकर 37 हजार उड़ा ले गए अपराधी

मुजफ्फरपुर के एक नर्सिंग होम में नंबर लगाने के नाम पर 37 हजार से अधिक रुपए लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बालूघाट निवासी ओम प्रकाश से शहर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर के नर्सिंग होम में ऑनलाइन नंबर लगाने के नाम पर साइबर फ्रॉड ने खाते से 37900 रुपए उड़ा लिए। इस घटना के संबंध में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित ओम प्रकाश ने बीते 13 मार्च को बीमार बहन के इलाज के लिए ऑनलाइन नंबर लगाने की कोशिश की। नंबर फुल होने पर अगले दिन नंबर लगाने की सोची। तभी अनजान नंबर से कॉल कर ऑफलाइन नंबर लगाने का झांसा दिया गया। इसके बदले व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर डिटेल और 10 रुपए डालने को कहा। उसके मुताबिक सभी डिटेल डालने के बाद यूपीआई से 10 रुपए भेजा, लेकिन खाता से रुपए नहीं कटने के कारण नंबर नहीं लगा।
अगले दिन नर्सिंग होम जाकर उसने अपनी बीमार बहन को दिखाया। 15 मार्च की शाम एक नए नंबर से कॉल आया और बताया गया कि उसके यूपीआई खाते से 37 हजार 900 रुपए की निकासी हुई है। जब उसने अपना खाता चेक किया तो अवैध निकासी की जानकारी मिली। इसके बाद उसने 16 मार्च को थाने में लिखित शिकायत की।
BIHAR
ओलावृष्टि से फसल क्षति पर सभी किसानों को मिलेगा मुआवजा : कृषि मंत्री

ओलावृष्टि, बारिश और आंधी से किसानों को जो फसल क्षति झेलनी पड़ी है, राज्य सरकार उसकी भरपाई करेगी। सर्वेक्षण रिपोर्ट आते ही अगले 7 से 10 दिन में फसल मुआवजा की राशि हर प्रभावित किसान के खाते में डीबीटी के माध्यम से चली जाएगी। मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री किसानों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बिहार विधानसभा में यह घोषणा की।
कृषि मंत्री मंगलवार को राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, भाई वीरेन्द्र समेत सत्तापक्ष के आधा दर्जन विधायकों के सवाल का जवाब दे रहे थे। कहा कि राज्यभर में ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है और रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। सभी डीएम को सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया है। तीन-चार जिलों से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैै। मंत्री ने माना कि प्रदेश में दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। मंत्री ने जब यह घोषणा की उस समय विपक्ष सदन में नहीं था। वह इससे पूर्व के एक सवाल पर सदन से बहिर्गमन कर गया था।
कृषि मंत्री ने विभिन्न कारणों से फसल क्षति के मामले में पिछले कई वर्षों में किसानों को दिए गए मुआवजे का विवरण दिया और कहा कि राज्य सरकार किसानों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील है। जिलों को तीन-बार समीक्षा करने को कहा गया है ताकि एक भी फसल क्षति से पीड़ित किसान छूटे नहीं। सदन को भरोसा दिलाता हूं कि सम्पूर्ण बिहार के किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने के लिए सरकार तैयार है।
Source : Hindustan
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR7 days ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR3 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR2 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
BIHAR4 days ago
मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण
-
BIHAR1 week ago
बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार