पटना-जयनगर इंटरसिटी में मोबाइल छिनतई के दौरान मधुबनी के छात्र को फेंके जाने के मामले में रेल थाना पुलिस ने तीन आरेापितों को गिरफ्तार किया। बीबीगंज निवासी सौरभ व रईस ने घटना को अंजाम दिया था। वहीं चोरी के मोबाइल खरीदने वाले कांटी के फतेहपुर निवासी प्रमोद कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। प्रमोद के पास से 32 मोबाइल बरामद किए गए।
छिनतई मामले में सदर थाना पुलिस ने रईस को बीते 14 मई को गिरफ्तार किया था। वह 12 दिन पूर्व जेल से छूटा था। रईस ने 14 अगस्त को सौरभ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। मोबाइल छिनतई के दौरान दोनों ने छात्र को धक्का दे दिया था। गिरफ्तारी के बाद रेल डीएसपी नवीन कुमार व रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने तीनों आरोपितों से पूछताछ की। बताया गया कि दोनों जंक्शन के आउटर के अलावा बीबीगंज, माड़ीपुर व रामदयालुनगर इलाकों में लंबे समय से सक्रिय थे। यात्रियों से छीने गए मोबाइल प्रमोद से बेचते थे। प्रत्येक मोबाइल दो से तीन हजार रुपये में बेच देता था।
प्रमोद मोबाइल का लॉक तोड़कर बेचता था। रेल पुलिस अब तक मृतक छात्र जगदीश का मोबाइल बरामद नहीं कर सकी है। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Source : Hindustan