Home MUZAFFARPUR मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर लावारिश अवस्था में तीन बैग शराब बरामद

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर लावारिश अवस्था में तीन बैग शराब बरामद

1630
0

MUZAFFARPUR : बिहार में जबसे शराबबंदी हुई है तबसे लगातार छापेमारी हो रही है लेकिन आए दिन शराब की खेपों के बारे में जानकारी सामने आती हैं। इसी कड़ी में आज मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर गाड़ी संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल के बोगी संख्या b4 के शौचालय के पास से लावारिस अवस्था में तीन बैग बरामद किया गया है।

इन बैगों की तलाशी लेने पर प्रत्येक बैग में 26 शराब की बोतल बरामद की गई है। यानी कि सभी तीन बैगों में कुल 78 बोतल रॉयल चैलेंज क्लासिक प्रीमियम व्हिस्की 750ml बरामद हुआ है।

nps-builders

Previous articleसंगीत शिक्षक बहाली को लेकर PGT से STET हटाने के संबंध में डीएम को सौंपा ज्ञापन
Next articleबिहार के रवि सिन्हा बने RAW चीफ, जासूसों की दुनिया में ऑपरेशन मैन के नाम से हैं मशहूर
All endings are also beginnings...