सकरा प्रखंड के जगदीशपुर बघनगरी पंचायत के सरैया गांव में सोमवार को काली मंदिर प्राण पतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। इस अवसर पर हाथी,घोड़े व गाजे-बाजे के साथ 551 कन्याओं के साथ हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालू शामिल हुये। यज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा भरथीपुर, लकठा होते हुये संतोष भारती मंदिर पहुँची। वैदिक मंत्रोच्चार से आचार्य पंडित मनोज झा ने विधिवत पूजा पाठ कराया।
मुख्य अजीमान सतेन्द्र प्रसाद सिंह व शंकर प्रसाद सिंह ने बताया की 7 जुलाई तक प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को संध्या 8:00 बजे से मुजफ्फरपुर से आए महाकाल जागरण टीम के द्वारा जागरण का आयोजन किया किया गया है। वही यज्ञ के दूसरे दिन भी मधुवनी से आये रूद्र जागरण का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया की यज्ञ के अंतिम दिन शांतिकुंज हरिद्वार से आए लोगो के द्वारा संगीतमय प्रवचन एवं दीप महायज्ञ के साथ यज्ञ का समापन समारोह किया जायेगा।
योगनारायण सिंह, राकेश, सिंह ललन सिंह, अमरेश सिंह उर्फ रमन जी, विनोद सिंह, जय प्रकाश सिंह, सतेन्द्र सिंह, प्रभाकर कुमार सिंह,शशि रंजन सिंह कीर्ति, रुपेश कुमार, राजन कुमार, सुनील कुमार सिलवर्धन सिंह, चिरंजीवि कुमार, नितिन कुमार, हर्ष वर्धन आदि कार्यकर्ता सक्रिय है।