MUZAFFARPUR : बरियारपुर में घटित किडनी कांड मामले के आईओ बदल गए हैं। पूर्व सकरा थानेदार सरोज कुमार ने वर्तमान थानेदार राजू पाल को इस केस का चार्ज सौंप दिया है। बता दें कि सुनीता किडनी कांड में अब तक तीन आईओ बदले जा चुके हैं।
गौरतलब है कि तत्कालीन बरियारपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार से सरोज कुमार ने केस का चार्ज लिया था। वहीं अब सरोज कुमार ने तीसरे आईओ का केस का चार्ज सौंप दिया है। तीन आईओ बदलने के बाद भी सुनीता की दोनों किडनी निकाल लेने वाले डॉक्टर आरके सिंह का सुराग पुलिस नहीं ढूंढ़ पायी है। फरार रहने की स्थिति में उसके घर की कुर्की जब्ती भी नहीं की जा सकी है।
वहीं खबर ये भी है कि सुनीता किडनी कांड का चार्ज लेने वाले सकरा थानेदार राजू पाल ने अब इस केस का चार्ज बरियारपुर ओपी प्रभारी चांदनी कुमारी सांवरिया को सौंपना चाहते है। इसके लिए वरीय पदाधिकारी से आदेश जारी कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। सकरा थानेदार का मामले को लेकर कहना है कि बरियारपुर ओपी क्षेत्र की घटना है। सकरा में पहले से ही बहुत केसों का दबाव है। ऐसे में इस केस पर बरियारपुर ओपी प्रभारी सही ढंग से कार्रवाई कर पाएंगी।