बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे डीएम व जिला जज आवास के समीप कलेक्ट्रेट कर्मी भूपेंद्र भारती से तीन लाख रुपये छीन लिए। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश जूरन छपरा की ओर तेज गति से भाग निकले। पीछे से शोर मचाते हुए कर्मी दौड़े, मगर बदमाश पकड़ में नहीं आ सका। जबकि चंद कदमों की दूरी पर नगर थाने की पुलिस भी गश्ती में मौजूद थी। पीछा करने के दौरान एक बाइक से कर्मी को ठोकर भी लग गया। इसमें वह गिरकर घायल हो गए। शोरगुल पर गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने वहां पहुंचकर छानबीन की। इस दौरान जिस बाइक से उन्हें ठोकर लगी थी। उसे पकड़ा गया। हालांकि कर्मी द्वारा बताया गया कि वह नहीं है तो उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद वायरलेस से मैसेज जारी कर अन्य थानों को भी अलर्ट कराया गया। हालांकि देर शाम तक बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मामले में कर्मी ने नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
जमीन रजिस्ट्री कराने को खाते से की थी निकासी
पुलिस को दिए आवेदन मेंं कर्मी ने कहा कि वह कलेक्ट्रेट परिसर में जिला भूमि सुधार प्रशाखा में लिपिक के पद पर तैनात हैं। रेडक्रास एसबीआइ शाखा से करीब साढ़े चार बजे वेतन बचत खाते से तीन लाख रुपये की निकासी की। इसके बाद थैले में राशि को रखकर पैदल ही दफ्तर लौट रहे थे। इसी क्रम में कंपनीबाग की ओर से जा रहे बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से रुपये वाला थैला छीन लिए। थैले में रुपये के अलावा पासबुक व चेकबुक भी था। कर्मी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए उन्होंने रुपये निकासी की थी। आशंका जताई जा रही कि बैंक से ही उनकी रेकी की गई थी। इसके बाद बैंक से निकलकर बदमाश दूसरे लेन से कंपनीबाग की ओर आए। फिर बाइक घूमाकर दूसरे लेन में आए और रुपये वाला थैला छीनकर भाग निकले। पुलिस का कहना है कि बैंक व आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगाला जाएगा, ताकि बदमाश की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।
Source : Dainik Jagran