मुजफ्फरपुर-बेतिया रेलखंड के बारी टोला गुमटी के पास गुरुवार शाम करीब 4:27 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। ऑनलाइन गेम खेलते हुए ट्रैक पर बैठे तीन किशोर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तीनों किशोर नौवीं कक्षा के छात्र थे। घटना की पुष्टि जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार और आरपीएफ थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने की है।

मृतकों की पहचान:
रेल पुलिस के अनुसार, मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकबरनगर निवासी अली इमाम के पुत्र फुरकान अली (14), बारी टोला के लौकरिया में तैनात सरकारी शिक्षक अताउल्लाह मियां के पुत्र हबीबुल्लाह उर्फ समीर अली (13), और कोड़ा बेलदारी के मो. क्यामुद्दीन के पुत्र मो. शादाब (14) शामिल हैं।

घटनास्थल की जांच:
रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से ईयर बड्स और मोबाइल बरामद किए गए हैं। आशंका है कि तीनों किशोर ट्रैक पर बैठकर ऑनलाइन गेम खेल रहे थे, जिसके कारण ट्रेन को नहीं देख सके।

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार:
एसडीपीओ सदर विवेक दीप ने जानकारी दी कि हादसे के बाद परिजन शवों को मौके से ले गए। पुलिस ने उनके घर जाकर पोस्टमार्टम के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया।

इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र में शोक और चिंता की लहर पैदा कर दी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD