TRENDING
टाइगर श्रॉफ ने किए माइकल जैक्सन के डांस मूव्स, वायरल हो रहा है वीडियो

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के डांस और एक्शन के करोड़ों दीवाने हैं. टाइगर ने अपनी अब तक की फिल्मों से ये साबित किया है कि डांस और एक्शन के मामले में उनका हाथ पकड़ पाना मुश्किल है. फिल्म मुन्ना माइकल में टाइगर श्रॉफ ने एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाई थी जो कि माइकल जैक्सन का फैन है और उनकी तरह डांस के दम पर मशहूर होना चाहता है.
टाइगर ने इस फिल्म में कमाल का डांस किया था और अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह माइकल जैक्सन जैसे मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल ये एक कोलाज वीडियो है जिसमें एक तरफ टाइगर श्रॉफ डांस कर रहे हैं और दूसरी तरफ माइकल जैक्सन के डांस की क्लिप को जोड़ा गया है.
वीडियो देखकर हर कोई हैरान हो रहा है क्योंकि टाइगर श्रॉफ माइकल जैक्सन के मूव्स को हूबहू कॉपी कर रहे हैं. टाइगर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “हम सब जो माइकल जैक्सन बनना चाहते हैं वो कुछ ऐसा करते हैं.” टाइगर श्रॉफ इस वीडियो में मून वॉक समेत माइकल जैक्सन के सभी डांस मूव्स बड़ी सफाई से कॉपी करते नजर आ रहे हैं.
बागी 3 होगी टाइगर की अगली फिल्म-
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्म वॉर थी जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आए थे. ये एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. इसके बाद अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 3 पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन एक बार फिर से अहमद खान कर रहे हैं.
Input : Ajj Tak
TRENDING
नागरिकता संशोधन विधेयक राज्यसभा में हुआ पास, दोनों सदनों से मिली मंजूरी

11 दिसंबर, 2019 का दिन भारत के इतिहास में दर्ज हो गया है। लोकसभा के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक बुधवार को राज्यसभा में भी पारित हो गया।
इससे पहले लोकसभा में यह बिल पास हो चुका है।
इस विधेयक के पास होने के साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इस विधेयक में दूसरे देशों में रहने वाले हिंदू, जैन, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध समेत छह धर्मों के नागरिकों को शामिल किया गया है।
TRENDING
सलमान खान ने दिया फैन्स को चुलबुल पांडे बनने का मौका, सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ हार्टशेप्ड गॉगल फिल्टर

सलमान खान की दबंग फ्रेंजाइजी की तीसरी किश्त ‘दबंग 3’ क्रिसमस से पहले 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान लगातार जुटे हुए हैं। इसी बीच फिल्म के सॉन्ग मुन्ना बदनाम हुआ में पहने गए आइकॉनिक गाॅगल्स का फिल्टर रिलीज हुआ है। सलमान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसे शेयर किया है। इसके पहले फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में कार्तिक आर्यन के किरदार चिंटू त्यागी का चश्मा और मूंछें भी फिल्टर के तौर पर रिलीज किया जा चुका है।
जीआईएफ-स्टिकर के बाद फिल्टर : इससे पहले मेकर्स ने चुलबुल पांडे के जीआईएफ और स्टिकर जारी किए थे। अब मेकर्स सलमान के फैन्स को चुलबुल जैसा बनने का मौका दे रहे हैं। इस फिल्टर में यूजर जब अपने सिर को झटकता है तो चश्मा सिर के पीछे पहुंच जाता है, ठीक उसी तरह जैसे फिल्म में चुलबुल अपना चश्मा घुमाते हैं। सलमान ने इसे शेयर करते हुए लिखा है- अपने अंदर के चुलबुल पांडे को जगाओ, दबंग 3 के स्पेशल फिल्टर्स के साथ।
फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप, प्रमोद खन्ना मुख्य भूमिका निभा रहे है। इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया है। प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी ने किया है।
Input : Dainik Bhaskar
TRENDING
दूध से ज्यादा बि’यर पीना फायदेमंद, PETA के दावे पर लोग हुए हैरान

श’राब या बि’यर पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. शायद इसी वजह से हमें बचपन से ही दूध पीने के फायदों के बारे में बताया जाता है. वहीं, दूसरी ओर पेटा (पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल) ने दूध पीने से ज्यादा बि’यर पीना फायदेमंद बताया है.
शारीरिक और मानसिक विकास के लिए दूध के फायदे हमें बचपन से ही बताए जा रहे हैं. इसके फायदों को देखते हुए तो कुछ परिवारों में रोजाना लोगों को एक से दो ग्लास दूध पीने के लिए दिया जाता है.
पेटा के अनुसार बियर पीना दूध से ज्यादा फायदेमंद है. बियर न सिर्फ हड्डियों को मजबूत बनाता है, बल्कि इसे पीने से उम्र भी बढ़ती है. पेटा ने लोगों को दूध न पीने की सलाह दी है.
इतना ही नहीं, पेटा ने दूध पीने के कई नुकसान भी उजागर किए हैं. इसमें बताया गया है कि दूध मोटापा, डायबिटीज और कैंसर जैसी घातक बीमारियों का कारण भी बनता है.
पेटा ने यह दावा हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की एक रिपोर्ट के आधार पर किया है. इस बयान को शाकाहारी होने के फायदों से जोड़कर भी देखा जा रहा है. हालांकि इस दावे के बाद एक बड़ी बहस छिड़ गई है.
बियर को एक एल्कोहल बेवरेज माना जाता है. इसे बनाने में जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है उसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. बियर बनाने में जौ, गेहूं, मक्का और चावल का इस्तेमाल होता है.
इतना ही नहीं, बियर में मौजूद 90 प्रतिशत पानी के अलावा फाइबर, कैल्शियम, आयरन समेत शरीर को फायदा पहुंचाने वाले कई पोषक तत्व होते हैं.
बियर इंसान के हड्डियों को भी मजबूत बनाने का काम करती है. शरीर की मांसपेशियों के विकास के लिए भी इसे काफी फायदेमंद बताया जाता है. जबकि दूध पीने से कई तरह के हृदय रोग, मोटोपा, डायबिटीज और कैंसर की बीमारियों उत्पन्न होती हैं.
पेटा की तरफ से जारी बयान में यह भी बताया गया कि बियर दूध से ज्यादा फायदेमंद हो सकती है, लेकिन फिर भी वो एल्कोहो युक्त प्रोडक्ट है. जरूरत से ज्यादा बियर पीना भी सेहत के लिए खतरनाक है.
Input : Aaj Tak
-
TRENDING2 weeks ago
अक्षय कुमार के गाने फिलहाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम समय में 100 मिलियन व्यूज़ मिले
-
OMG7 days ago
पति ने खुद की पढ़ाई रोककर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी ने दूसरी शादी कर ली
-
INDIA1 week ago
12वीं पास के लिए CISF में नौकरियां, 81,100 होगी सैलरी
-
INDIA3 days ago
UIDAI ने आसान किए आधार में नाम-जन्मतिथि बदलने के नियम, ऐसे कर सकते हैं करेक्शन
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर बैंक मैनेजर की ह’त्या करने पहुचे शूट’र की लो’डेड पिस्ट’ल ने दिया धो’खा, लोगो ने जम’कर पी’टा
-
BIHAR2 days ago
सीवान रेल यात्री ह’त्याकां’ड : पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की ह’त्या, एक साल पहले हुई थी शादी
-
INDIA2 weeks ago
डॉक्टर गैंगरे’प: पुलिस ने बताई उस रात की है’वानियत की कहानी
-
BIHAR5 days ago
NEET: करना चाहते हैं रजिस्ट्रेशन तो देर ना करें, जारी हो गया है परीक्षा का शेड्यूल