मुंबई. इन दिनों सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज भी जबरदस्त एक्टिव हैं. इस बीच टिकटॉक (TikTok) एप को लेकर जबरदस्त विवाद देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी के कथित तौर पर ‘एसिड अटैक’ को बढ़ावा देने वाले वीडियो (TikTok Video) के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जंग छिड़ गई है. इसके बाद हर कोई इस ऐप और इस पर मौजूद कंटेंट को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहा है. हाल ही में इस विवाद (TikTok Controversy) पर ‘शक्तिमान’ एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने वीडियो शेयर कर बयान जारी किया है. उन्होंने टिकटॉक यूजर्स (TikTok Users) को लताड़ते हुए इस ऐप का बायकॉट करने की मांग की है.

TikTok विवाद पर बोले 'शक्तिमान', टिकटॉक को बताया चाइनीज वायरस, युवाओं की अश्लीलता-बेहूदगी पर भड़के

दरअसल, हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो टिकटॉक विवाद पर बात करते हुए कह रहे हैं- ‘इस ऐप पर समय बिताने के अलावा हमारी जिंदगी में बहुत कुछ है करने के लिए. मैं खुश हूं कि ये चाइनीज वायरस हमारे देश से बाहर निकल रहा है और इसकी रेटिंग 4.5 से 1.3 रह गई है. मैं खुश हूं कि आप मेरी और कई लोगों की सलाह पर टिकटॉक का बहिष्कार कर रहे हैं. इससे बड़ी खुशी की खबर और नहीं हो सकती. मैं चाहता हूं कि आप लोग चाइनीज प्रोडक्ट्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम टिकटॉक का रखिए, इसे दूर कीजिए और आज के युवा को बिगड़ने से बचाइए.’

https://www.instagram.com/p/CAc6vBFpotL/?utm_source=ig_embed

उन्होंने इस वीडियो के साथ एक लंबा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में कहा- ”टिकटॉक-टिकटॉक घड़ी में सुनना सुहावना लगता है लेकिन आज की युवा पीढ़ी का घर, मोहल्ले, सड़क, चौराहे पर चंद पलों का फेम पाने के लिए सुर-बेसुर में टिकटॉक करना बेहूदगी का पिटारा लगता है. कोरोना चायनीज वायरस है ये सब जान चुके हैं. टिकटॉक भी उसी बिरादरी का है ये भी जानना ज़रूरी है. टिकटॉक फ़ालतू लोगों का काम है और ये उन्हें और भी फ़ालतू बनाता चला जा रहा है.’

उन्होंने आगे लिखा- ‘अश्लीलता, बेहूदगी, फूहड़ता घुसती चली जा रही है आज के युवाओं में इन बेकाबू बने वीडियोज के माध्यम से. इसका बंद होना ज़रूरी है. ख़ुशी है मुझे कि इसे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है मैं इस मुहिम के साथ हूं’. उन्होंने इस तरह टिकटॉक के बहिष्कार का समर्थन किया है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD