पणजीः टिकटॉक स्टार व बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्हें भाजपा ने साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप विश्नोई के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गईं थीं. कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, अब वह विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं और आदमपुर से उपचुनाव की तैयारी कर रहे हैं. सोनाली फोगाट बिग बॉस के 14वें सीजन में कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
बीजेपी की हरियाणा इकाई ने सोनाली फोगाट को महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था.उन्होंने सोमवार रात ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने कल रात को ही अपने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर भी बदली थी. जानकारी के मुताबिक सोनाली अपने कुछ स्टाफ मेंबर्स के साथ गोवा गई थीं. सोनाली ने कई फेमस टीवी सीरियल्स में काम किया. वह रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें संस्करण में प्रतिभागी भी रही थीं.
बिग बॉस में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं
बिग बॉस में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं. सोनाली ने बताया था कि उनके पति की मौत के बाद एक शख्स उनकी लाइफ में बड़ा बदलाव लेकर आया. कुछ कारणों की वजह से दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. हालांकि, सोनाली फोगाट ने उस शख्स के बारे में कोई जानकारी उजागर नहीं की थी. सोनाली कई म्यूजिक एल्बम्स में भी नजर आ चुकी हैं. उनकी इकलौती बेटी है, जिसका नाम यशोधरा है.
पिछले दिनों कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने पर सोनाली फोगाट ने नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था, ‘मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फौगाट. कर दूंगी सबकी खड़ी खाट और आगे-आगे देखिए सोनाली फोगाट के ठाठ.’ इसके बाद कुलदीप बिश्नोई, सोनाली की नारागजी दूर करने के लिए उनसे मिलने भी पहुंचे थे.
हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था सोनाली फोगाट का जन्म
सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर, 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था. उन्होंने 2006 में हिसार दूरदर्शन में बतौर एंकर काम करना शुरू किया. इसके 2 साल बाद यानी 2008 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी और पार्टी के लिए काम करने लगीं. सोनाली फोगाट 2016 में उस वक्त चर्चा में आईं, जब उनके पति संजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. साल 2020 में सोनाली फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वह हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह को चप्पल से मारती हुई नजर आई थीं.
Source : News18