टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने समाजवादी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्‍होंने डॉक्‍टर के साथ गैं’गरे’प और ह’त्‍या के मामले में आ’रोपियों को जनता के ह’वाले करके उन्‍हें तुरंत स’जा देने की बात कही थी।

Image result for tmc mp

मिमी चक्रवर्ती ने कहा, ‘हैदराबाद गैं’गरे’प और ह’त्‍या के आरो’पियों को जनता के हवाले कर देना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि कोर्ट के फैसले के इंतजार में आरो’पियों को सुरक्षा देनी चाहिए। उन्‍हें तत्‍काल स’जा देनी चाहिए।’ सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा, ‘मैं सभी संबंधित मंत्रियों से अनुरोध करती हूं कि इस अपरा’ध से संबंधित कानून को इतना मजबूत बनाएं कि कोई व्‍यक्ति ऐसा करने से पहले 100 बार सोचे’।

बता दें कि हैदराबाद में डॉक्‍टर के साथ हैवानियत की घटना पर पूरे देश में गुस्‍सा है। एक तरफ लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ संसद के दोनों सदनों में इस पर चर्चा हो रही है। हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और उसे जला कर मार डालने की घटना की राज्यसभा में कड़े शब्दों में निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने सोमवार को वहां के सुरक्षा प्रभारी को जवाबदेह ठहराए जाने की मांग की। उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान सदस्यों ने हैदराबाद की घटना पर अपने अपने विचार रखे।

Input : Live India

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.