पब्लिक सेक्टर की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL इस समय अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। इसी उद्देश्य से कंपनी तेजी से अपने नेटवर्क को सुधार रही है और अपने पोर्टफोलियो को अपग्रेड कर रही है। BSNL ने अपने प्लान्स में कई लंबी वैधता वाले विकल्प जोड़े हैं, ताकि ग्राहकों को महंगे रिचार्ज प्लान्स से राहत मिले।
प्राइवेट कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाने के बाद BSNL के नए ग्राहकों की संख्या में तेजी आई है। जुलाई और अगस्त के महीनों में लगभग 30 लाख नए ग्राहक कंपनी से जुड़े हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए BSNL अब एक नया किफायती प्लान लेकर आई है, जिसमें कई सुविधाएं केवल 5 रुपये प्रतिदिन पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
BSNL के इस प्लान में 5 रुपये प्रतिदिन के खर्च पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS जैसी सेवाएं मिलेंगी। 2,399 रुपये के इस प्लान के तहत ग्राहक 365 दिनों तक इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा, 799 रुपये का एक वार्षिक प्लान भी है, जो प्रति दिन केवल 5 रुपये के खर्च पर 365 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है। इस प्लान में शुरुआत के 60 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा सुविधाएं दी जाती हैं, जबकि 365 दिनों तक इनकमिंग सेवाएं चालू रहती हैं। आउटगोइंग कॉल्स के लिए अतिरिक्त टॉप-अप लेना होगा।
कम कीमत में पूरे साल सिम एक्टिव रखने के इच्छुक ग्राहकों के लिए BSNL का यह प्लान बेहतरीन विकल्प है। नेटवर्क सुधार और किफायती प्लान्स के साथ BSNL बजट फ्रेंडली विकल्प तलाश रहे ग्राहकों को जोड़ने के लिए तैयार है।