MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में होमगार्ड पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए पुत्र द्वारा दो-दो प्रमाण पत्र बनवाने का मामला सामने आया है। बुधवार को जिला सांख्यिकी विभाग की एक टीम सकरा के अजीजपुर गांव जांच करने पहुंची। जानकारी के मुताबिक होमगार्ड जवान शिवशंकर राम की मौत सेवा काल के समय ही अप्रैल 2018 में हार्ट अटैक से हो गई थी।
इसके बाद उनके बेटे सकरा प्रखंड के अजीजपुर उर्फ मड़वन गांव के रहने वाले प्रभात कुमार ने अनुकंपा के आधार जिला होमगार्ड कार्यालय में नौकरी के लिए आवेदन दिया। आवेदन के साथ-साथ उसने मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा जो कि दो प्रतियों में था। साथ ही दोनों प्रतियों में मृत्यु की तिथि अलग-अलग थी। पहले प्रमाण पत्र पर मृत्यु की तिथि 22 अप्रैल 2018 दर्ज थी जबकि दूसरे पर 19 अप्रैल 2018 . मामला सामने आने पर जांच का आदेश दिया गया।
इस मामले को लेकर प्रभात कुमार का कहना है कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की हड़बड़ी में उन्होंने बिचौलिये की मदद ली थी। उसने 22 अप्रैल वाला प्रमाण बनवाकर दिया लेकिन गलती पकड़े जाने पर फिर बाद में शपथपत्र देकर उसे सुधरवाया और 19 अप्रैल करवाया। इस संबंध में जांच अधिकारी ने कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र में कुछ गलतियां थीं। जिसकी जांच की गई है, अब रिपोर्ट दी जाएगी।
Input : Hindustan